गेहूं की खड़ी फसल बर्बाद कर देंगे चूहे, जानिए बिना मारे चूहे भगाने के 100% कारगर उपाय

खेत से चूहे भगाने के लिए इस लेख में आपको जानकारी दी जाएगी। जिसका इस्तेमाल करना आसान है, इससे बिना मारे चूहे भाग जाएंगे-

खेतों में चूहा की समस्या

चूहा जिस तरह घर में आतंक मचाते हैं उसी तरह खेत और खलिहान में भी तबाही करते हैं। खड़ी फसल को चूहे बर्बाद कर सकते हैं। सुअर, नीलगाय जैसे अन्य बड़े जंगली जानवर दिखाई देते हैं उन्हें भागना चूहे भगाने से आसान होता है। चूहे जल्दी नजर नहीं आते हैं और फसल बर्बाद कर देते हैं। खेतों में बड़े-बड़े गड्ढे करके अनाज को बिल के अंदर ले जाते हैं। खड़ी फसल की जड़ों को कुतर देते हैं। जिससे फसल सूख जाती है तो चलिए इस लेख में हम जानते हैं कि खेतों से खलिहानो से चूहों को बिना मार कैसे भगाए।

खेत से चूहे कैसे भगाएं

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार खेत से चूहे भगाने के उपाय 5 जाने-

  • खेत से चूहे भगाने के लिए उन्हें पकड़ने या मारने की जरूरत नहीं है चाहे तो लहसुन का रस खेतों के आसपास छिड़क सकते है। लहसुन की गंध उन्हें बर्दाश्त नहीं होती जिसकी वजह से वह खेत से दूर रहते हैं।
  • इसके अलावा एक उपाय यह भी है कि पिपरमेंट का तेल पानी में मिलाकर खेतों के आसपास छिड़के। पिपरमेंट की गंध उन्हें पसंद नहीं होती जिसकी वजह से वह खेतों के आसपास नहीं भटकेंगे।

यह भी पढ़े- सभी किसानों को खेत में बोरिंग करने के लिए 80% तक सब्सिडी दे रही सरकार, 15 जनवरी से पहले यहां करें आवेदन

  • इन सबके अलावा अगर चाहते हैं कि चूहे हमेशा के लिए खत्म हो जाए तो उसके लिए बेकिंग सोडा आटा और चीनी साथ में मिला करके छोटी-छोटी गोलियां बनाकर चूहों के बिल के आसपास रख दीजिए। इसे खाने से उनके पेट में गैस बनती है। यह उनके लिए एक जहरीला मिश्रण भी हैं। बेकिंग सोडा के अलावा फिटकरी का पाउडर भी छिड़क सकते हैं।
  • चूहों को इंसानों का बाल पसंद नहीं होता। वह इंसानों के बाल से डरते हैं तो बिल के आसपास या बिल में इंसानों के बाल डाल दें तो वह बिल से बाहर ही नहीं निकलेंगे। इसे खाने से उनकी मौत हो जाती है। जिसकी वजह से वह इससे बहुत ज्यादा डरते हैं। यह बाल उनके गले में फंस जाते हैं तो खेतों के आसपास या बाल भी छिड़क सकते हैं।
  • खेतों में चूहे ना रहे इसके लिए अन्य जानवर जैसे कि सांप, उल्लू आदि खेतों से ना भगाए यह चूहों को खा जाते हैं।

यह भी पढ़े- आम के पेड़ में दिसंबर-जनवरी में डालें इस जादुई खाद का मिश्रण, सैकड़ो आम से झूल जाएगा पौधा, मंजरी से भर जाएगा पेड़

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद