गर्मी में लहलहाएगी फसल, खेतों में होगी हरियाली, कृषि विभाग की इन 3 बातों को बाँध लें गांठ, गर्मी में मिलेगा बंपर उत्पादन

गर्मी में खेती से बढ़िया आमदनी लेने के लिए, अच्छा उत्पादन भी होना चाहिए, तो चलिए कृषि विभाग द्वारा जानते हैं किन बातों का ध्यान रखने से खेत की फसल सूखेगी नहीं-

गर्मी में खेती में समस्या

खेती में किसानों को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन गर्मी में यह समस्याएं अधिक होती है। जिसमें किसान को गर्मी में आने वाली मुख्य समस्याओं में से एक है, अधिक तापमान। जिसके कारण पानी की समस्या होती है, और फसल में कीट-बीमारी का प्रकोप भी होता है। फसलों का विकास अच्छे से नहीं होता, बीज अंकुरण भी सही तरीके से नहीं होता है। जिससे उत्पादन घट जाता है, तो चलिए आपको बताते हैं कृषि विभाग द्वारा किसानों को किन बातों का ध्यान रखने के लिए बताया गया है। जिससे कम पानी में भी खेती कर सकते हैं, और अब फसल को सूखने से बचा सकते हैं।

कृषि विभाग की सलाह

गर्मी में खेती करने के लिए किसानों को बिहार कृषि विभाग द्वारा कुछ सलाह दी गई है तो चलिए जानते हैं उसके बारे में-

  • सबसे पहले किसानों को सिंचाई का पूरा ध्यान रखना है। गर्मी में सिंचाई ज्यादा करनी चाहिए। जिसके लिए नियमित अंतराल में सिंचाई करें, जो भी फसल लगाए उसकी आवश्यकता के अनुसार समय पर सिंचाई करें।
  • पानी की समस्या है या पानी की बचत करना चाहते हैं तो ड्रिप इरीगेशन या स्प्रिंकलर का इस्तेमाल करें। इससे पानी की 50 से 75% तक बचत होगी। कम पानी में खेती कर पाएंगे।
  • पानी खेत में डालने के लिए सही समय का चुनाव करें, सुबह या शाम के समय ही सिंचाई करें। इससे पानी का वाष्पीकरण कम होता है, फसल को भी नुकसान नहीं होता।
गर्मी में खेतों की देखभाल कैसे करें

यह भी पढ़े- मोगरा में दोबारा फूल लेने के लिए यह 2 खाद तुरंत डालें, नहीं तो फूलों से धो-बैठेंगे-हाथ, जानिए मोगरे की देखभाल गर्मी में कैसे करें

गर्मी में डालें यह खाद

गर्मी में किसानों को खाद पर भी ध्यान रखना चाहिए। गर्मी में मुख्य तौर पर जैविक खाद का इस्तेमाल करना चाहिए। जैसे कि गोबर पुरानी खाद, वर्मी कंपोस्ट, माइक्रोन्यूट्रिएंट्स आदि किसान दे सकते हैं। गर्मियों में फसल में कीट-रोग का प्रकोप अधिक होता है। इसलिए कुछ समय के अंतराल में जैविक कीटनाशक का छिड़काव करते रहे। जिससे कीट रोग की समस्या ना आए।

फसलों के बीच में मक्का की खेती

मक्का की फसल ऊंची होती है, जिससे अगर कम ऊंचाई वाली फसलों की खेती करना चाहते हैं तो खेतों के बीच-बीच में लगभग 5 से 10 फीट के अंतराल में एक लाइन मक्का की बुवाई कर सकते हैं। इससे बीच की जो फसल है उसे तेज धूप लू आदि का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा किसानों को गर्मी में खेती करने के लिए मेड़ों पर ऊंचे पेड़ भी लगाने चाहिए। जिससे हल्की छाया मिलते रहे।

यह भी पढ़े- केले का पेड़ सैकड़ो फलों से लद जाएगा, जाने खाद का सीक्रेट और केले के लिए एक नंबर की मिट्टी कैसे बनाएं

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment