गरीबों की मसीहा है ये बकरी, पालन से होगी खूब कमाई, जानें इस बकरे की खासियत

गरीबों की मसीहा है ये बकरी, पालन से होगी खूब कमाई, जानें इस बकरे की खासियत। जिससे कम खर्चे में बढ़िया मुनाफा हो।

कम खर्चीली बकरी

खेती-किसानी के साथ-साथ कुछ लोग बकरी पालन करके अपनी आमदनी बढ़ा लेते हैं। बकरी पालन कमाई का एक बढ़िया जरिया है। यह छोटे जानवर होते हैं। जिनका पालन पोषण करना आसान होता है। लेकिन कुछ बकरी का पालन करने में मेहनत आती है, साथ ही खर्चा भी लगता है। लेकिन आज हम जिस बकरी की बात करने जा रहे हैं उसे गरीबों की बकरी कहा जाता है। क्योंकि उसके पालन में ज्यादा खर्चा नहीं आता है। यही वजह है कि अपने देश के ज्यादातर छोटे किसान इस बकरी का पालन खेती के साथ-साथ करके अच्छी आमदनी ले रहे हैं। तो चलिए जानते हैं ऐसी कौन-सी बकरी है।

पालन से होगी तगड़ी कमाई

दरअसल हम संकर नस्ल की बकरी की बात कर रहे हैं। इस नस्ल की बकरी के पालन से किसानों को मुनाफा है। कई छोटे किसान इस बकरी का पालन करके बढ़िया कमाई कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं इसमें ऐसी क्या खासियत है।

  • संकर नस्ल की बकरियों की सबसे बढ़िया खासियत है यह होती है कि यह जल्दी बीमार नहीं पड़ती है। यानी के उनके इलाज में किसानों को ज्यादा खर्चा नहीं करना पड़ता है। क्योंकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता ज्यादा होती है। जिससे हर मौसम में यह समायोजन यानी की एडजस्ट कर लेती हैं।
गरीबों की मसीहा है ये बकरी, पालन से होगी खूब कमाई, जानें इस बकरे की खासियत

यह भी पढ़े- डूबी नैया होगी पार! इन गन्ना किसानों के खाते में सरकार डालेगी पैसा, जानिये किन किसानों होगा फायदा

  • इसके अलावा यह बकरी भले गरीबों की बकरी कही जाती है लेकिन इनका मांस कीमती होता है। जिसकी वजह से बढ़िया कीमत मिलती है, और यह गरीबों की मसीहा बकरी बन जाती है। क्योंकि उनके पालन में खर्च कम आता है। लेकिन मांस की बढ़िया कीमत मिलने की वजह से तगड़ी कमाई हो जाती है।
  • इतना ही नहीं यह भी बताया जाता है की इन नस्ल की बकरियों का वजन तेजी से बढ़ता है। जिसमें करीब 6 महीने में ही 25 किलो बकरा-बकरियों के वजन में बढ़ोतरी देखी गई है। इस तरह यह बकरी पालन के लिए बढ़िया है।

यह भी पढ़े- धान रोपाई में बचेंगे 5 हजार रु, एक एकड़ में 3 हजार में होगा काम, ये मशीन मजदूरों की करेगी छुट्टी, इससे लगाने में फायदे ही फायदे, जानिये कीमत

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद