Gardening Tips: ये 3 चीजें भिंडी के पौधे में करेगी जादू, बस 1 बार करें इस्तेमाल, सालों-साल तोड़ेते-तोड़ते थक जायेंगे भिंडिया

Gardening Tips: ये 3 चीजें भिंडी के पौधे में करेगी जादू, बस 1 बार करें इस्तेमाल, सालों-साल तोड़ेते-तोड़ते थक जायेंगे भिंडिया

Gardening Tips

दोस्तों कई लोगों को अपने घर पर सब्जियों और फलों की गार्डिंग करने का काफी ज्यादा शौक होता है। लोग अपने घर में सब्जियों और फलों को उगाना बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं। साथ ही उनसे इनको बहुत ही फायदा भी होने लग जाता है जिससे उन्हें बाजार से महंगी महंगी सब्जियों को खरीद कर नहीं लाना पड़ता है। लेकिन कई बार हम अपने पौधे में कई तरह के उपाय करते हैं और कई केमिकल वाले उर्वरकों का इस्तेमाल करते हैं जिसे हमारे पौधों को नुकसान हो जाता है और हमारे पौधे खराब हो जाते हैं।

इनमें कीड़े लगने की समस्या हो जाती है तो कभी इनकी ग्रोथ अच्छे से नहीं हो पाती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी गार्डनिंग टिप के बारे में बताएंगे जिससे आपके भिंडी के पौधे में बहुत ही अच्छा पैदावार होना शुरू हो जाएगा और आपके भिंडी के पौधे में कभी भी किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी।

यह भी पढ़ें लाल छोड़िये अब कीजिये इस पीले तरबूज की खेती, किसानों को मुफ्त में ये फसल कराएगी दमदार कमाई, सिर्फ एक महीने में कमायेंगे 20 लाख का प्रॉफिट

ऐसे करें इन 3 चीजों का इस्तेमाल

दोस्तों भिंडी के पौधे में बंपर पैदावार करने के लिए आपको तीन चीजों का इस्तेमाल करना है। पहले क्लिनिक प्लस शैंपू, दूसरा दही और तीसरा फर्टिलाइजर की एक नेचुरल फर्टिलाइजर होगा। हम जिस नेचुरल फर्टिलाइजर के बारे में बात कर रहे हैं, वह है गोबर की खाद आपको भिंडी के पौधे में 50% कॉपर की खाद मिट्टी के साथ अच्छी तरह से मिलनी है। फिर इसके बाद आपको इसमें एक प्रोटीन क्लिनिक प्लस शैंपू काफी इस्तेमाल करना है।

इससे आपके पौधे की ग्रोथ काफी ज्यादा अच्छे से होगी और साथ ही आपको दो से तीन चम्मच दही का उपयोग भी अपने मिट्टी के साथ करना होगा, जिससे आपके पौधे की ग्रोथ अच्छी तरह से हो पाए और आपके भिंडी का पौधा पोषक तत्वों से भरा रहे जिससे इसमें किसी प्रकार का कोई रोग नहीं लगेगा और आप आसानी से अपने भिंडी के पौधे में बहुत ही बंपर पैदावार कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें किसान भाई के लिए लाखों पैसे छापने की मशीन है ये फल, एक बार के सेवन से डर-डरकर भागती है हर बीमारी, जानिए क्या है खासियत ?

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद

Leave a Comment