Gardening tips: करेले के पौधे में एक चम्मच डालें ये चमत्कारी चीज, अनगिनत करेलों से झूल जाएगी बेल दोगुना तेजी से होगी ग्रोथ, जाने नाम।
अनगिनत करेलों से झूल जाएगी बेल
अक्सर कुछ लोगों को गार्डनिंग का बहुत ज्यादा शौक होता है और अपने बगीचे में कुछ-कुछ सब्जियां लगाना काफी पसंद करते है। जिससे घर में ही ताजी सब्जियां खाने को मिलती है। आज हम आपको करेले की बेल में करेले के उत्पादन को बढ़ाने के लिए एक ऐसे चीज के बारे में बता रहे है जिसको पौधे में डालने के बाद बेल अनगिनत करेलों से लद जाएगी और आप तोड़ते-तोड़ते थक जायेंगे लेकिन फिर भी करेले खत्म नहीं होंगे क्योकि इस चीज में बहुत ज्यादा पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को भरपूर पोषण देते है और पैदावार को कई गुना बढ़ाते है। तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
करेले के पौधे में डालें ये चीज
हम आपको करेले के पौधे में डालने के लिए चाय पत्ती के बारे में बता रहे है चाय पत्ती करेले के पौधे के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होती है। क्योकि चाय की पत्ती में नाइट्रोजन, फ़ॉस्फ़ोरस, और पोटैशियम जैसे पोषक तत्व के गुण बहुत अधिक मात्रा में मौजूद जाते है जो करेले के पौधे में करेले की पैदावार को बढ़ाते है और पौधे की ग्रोथ को बढ़ने में मदद करते है। चाय की पत्ती में मौजूद टैनिन और अन्य खनिज मिट्टी की संरचना को सुधारते है। आपको बता दें चाय पत्ती में प्राकृतिक कीटनाशक गुण भी होते है जिससे मिट्टी के हानिकारक कीड़े दूर रहते है। चाय पत्ती का इस्तेमाल करेले के पौधे में जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोग
करेले के पौधे में चाय पत्ती का उपयोग बहुत असरदार और उपयोगी साबित होता है। इसका उपयोग करने के लिए पहले करेले के पौधे की मिट्टी की अच्छे से गुड़ाई करनी चाहिए। फिर एक चम्मच चाय पत्ती को पानी में उबाल कर उसे छानकर धूप में सुखना है फिर सुखी हुई इस चाय पत्ती को करेले के पौधे की मिट्टी में अच्छे से डालना है और पानी की सिंचाई करनी है। ध्यान रहे इसका उपयोग सिर्फ महीने में 3 बारे ही कर सकते है। ऐसा करने से बेल अनगिनत करेले से लद जाएगी।