Gardening tips: गुड़हल में लगे सफेद कीड़ों का नामोनिशान मिटा देगा ये घोल, माली ने खुद इस्तेमाल करके दिखाया कमाल, जाने नाम।
गुड़हल में लगे कीड़ों का आतंक मिटा देगा ये घोल
गुड़हल के पौधे में अक्सर मीलीबग या सफ़ेद कीड़ों का आतंक मचा हुआ होता है ऐसे में पौधा सही से ग्रोथ भी नहीं कर पता है और ना अच्छे से फूल खिल पाते है आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो गुड़हल के पौधे में लगे सफेद कीड़ों मिलीबग का जड़ से नामोनिशान ही खत्म कर देंगे। इस चीज में कई सारे तत्वों के गुण मौजूद होते है जो पौधे की ग्रोथ के साथ फूलों की पैदावार को भी कई गुना बड़ा देते है। तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
यह भी पढ़े तुलसी के पौधे में हल्दी डालने से क्या होता है, क्या देखने मिलेंगे शुभ परिणाम, जानिए जरुरी बात
गुड़हल के पौधे में डालें ये चीज
हम आपको गुड़हल के पौधे में डालने के लिए छाछ, डिटर्जेंट पाउडर और नीम का तेल से बना कीटनाशक घोल के बारे में बता रहे है। ये तीनों ही चीज आपको आपके घर में ही आसानी से मिल जाएगी। इन चीजों से बना कीटनाशक गुड़हल के पौधे में सफेद कीड़ों को खत्म करने के लिए बहुत फायदेमंद और असरदार साबित होता है। छाछ में फ़ॉस्फ़ोरस, कैल्शियम, और पोटैशियम होता है जो पौधे की ग्रोथ को बढ़ाता है और फ़ंगल इन्फ़ेक्शन सफ़ेद कीड़ों से भी बचाता है। इन तीनों चीजों का इस्तेमाल गुड़हल के पौधे में जरूर करना चाहिए।
कैसे करे उपयोग
गुड़हल के पौधे में घर पर बना ये कीटनाशक घोल का उपयोग बहुत लाभकारी और उपयोगी साबित होता है इसका इस्तेमाल करने के लिए एक लीटर पानी में आधा लीटर छाछ, आधा चम्मच नीम का तेल और एक चम्मच डिटर्जेंट पाउडर को डालकर अच्छे से मिक्स कर लेना है और एक बोतल में भर कर गुड़हल के पौधे में सफ़ेद कीड़े जहां जहां लगे हो वहा तेज तेज स्प्रे करना है ऐसा करने से सफ़ेद या कीड़े मिलीबग सब पौधे में से जड़ से खत्म हो जाते है इस कीटनाशक घोल का इस्तेमाल आप महीने में 3 बार कर सकते है।