Gardening tips: मरते हुए पौधे को जिंदा कर देगी किचन में रखी ये 3 चमत्कारी चीज, पौधों में होगी ताजे-ताजे फलों और सब्जियों की भरमार, जाने नाम

On: Thursday, December 12, 2024 8:00 PM
Gardening tips: मरते हुए पौधे को जिंदा कर देगी किचन में रखी ये 3 चमत्कारी चीज, पौधों में होगी ताजे-ताजे फलों और सब्जियों की भरमार, जाने नाम

Gardening tips: मरते हुए पौधे को जिंदा कर देगी किचन में रखी ये 3 चमत्कारी चीज, पौधों में होगी ताजे-ताजे फलों और सब्जियों की भरमार, जाने नाम।

पौधों में होगी फलों और सब्जियों की भरमार

अक्सर कुछ लोगों को गार्डनिंग का बहुत ज्यादा शौक होता है और तरह-तरह के सब्जी फलों के पौधे बगीचे में लगाते है। आज हम आपको सभी पौधों के लिए 3 ऐसी चीजों के बारे में बता रहे है जो पौधों को हरा भरा बनाते है और फल सब्जियों की उपज को कई गुना अधिक बढ़ाते है। ये चीजे आपके घर में ही मौजूद होती है और पौधों को पोषण देने के लिए लाभकारी साबित होती है। इनमे कई पोषक तत्वों के गुण भरपूर होते है तो चलिए जानते है कौन सी चीजें है।

यह भी पढ़े Gardening tips: गुलाब के पौधे में डालें ये चीजें, गुच्छों में फूलों से लद जाएगा पौधा माली ने खुद इस्तेमाल करके दिखाया कमाल, जाने नाम

मरते हुए पौधे को जिंदा कर देगी ये 3 चीज

हम आपको पौधों में डालने के लिए किचन में रखा बेकिंग सोडा, विनेगर और सॉल्ट के बारे में बता रहे है ये तीनों चीजों से बना
फर्टिलाइजर पौधों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है बेकिंग सोडा में सोडियम बाइकार्बोनेट होता है जो पौधों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करता है। बेकिंग सोडा मिट्टी का पीएच लेवल बैलेंस करके रखता है और पौधों में होने वाली फ़ंगल ग्रोथ को रोकता है और कीड़े लगने से बचाता है। विनेगर खरपतवार को खत्म करता है। सॉल्ट पौधों को हरा भरा बनता है इसलिए इन 3 चीजों से बने लिक्विड फर्टिलाइजर का इस्तेमाल पौधों में जरूर करना चाहिए।

कैसे करें इस्तेमाल

पौधों में इन तीनों चीजों का लिक्विड फर्टिलाइजर बहुत फायदेमंद और लाभकारी साबित होता है इसका इस्तेमाल करने के लिए 2 लीटर पानी में 1 चम्मच विनेगर, आधा चम्मच बेकिंग सोडा और आधा चम्मच सॉल्ट को डालकर पानी में अच्छी तरह से मिलाना है और फिर इसे लिक्विड फर्टिलाइजर को सभी पौधों में स्प्रे करना है ऐसा करने से पौधे हरे भरे होते है और फलों सब्जियों की पैदावार को बहुत ज्यादा बढ़ाते है।

यह भी पढ़ेGardening tips: मोगरे के पौधे में 1 चम्मच डालें किचन में रखी ये चीज, अनगिनत खुशबूदार फूलों से भर जाएगा पौधा पडोसी भी पूछेंगे राज, जाने नाम



Leave a Comment