गर्मियों के मौसम में पुदीने के पौधे को हरा भरा तरों ताजा रखने के लिए पौष्टिक खाद का उपयोग जरूर करना चाहिए तो चलिए जानते है पौधे को कौन सी खाद देनी चाहिए।
गर्मियों में रॉकेट की स्पीड से बढ़ेगी पुदीने की ग्रोथ
गर्मियों के मौसम में पुदीने के पौधे को हरा भरा रखने के लिए आज हम आपको एक ऐसे उर्वरक के बारे में बता रहे है जो पौधे के लिए बहुत फ़ायदेमदं साबित साबित है इन दिनों पौधे को रोजाना पानी देना चाहिए और पौधे की मिट्टी में नमी बनाए रखना चाहिए लेकिन पौधे में जल भराव नहीं होने देना चाहिए जल भराव से पौधे की जेड गल सकती है। ये उर्वरक में कई पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे की ग्रोथ को बढ़ाने का काम करते है। तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।

पुदीने के पौधे में डालें ये खाद
पुदीने के पौधे में डालने के लिए हम वर्मीकम्पोस्ट और चॉक के बारे में बता रहे है वर्मीकम्पोस्ट में नाइट्रोजन भरपूर मात्रा में होता है जो पौधों को अच्छी तरह से पोषण देता है वर्मीकम्पोस्ट का उपयोग करने से पुदीने की ग्रोथ और उपज दोनों में बेशुमार वृद्धि होती है वर्मीकम्पोस्ट मिट्टी की गुणवत्ता में भी सुधार करती है। चॉक केल्शियम का एक अच्छा स्त्रोत होती है चॉक को पुदीने के पौधे में डालने से पौधे की पत्तियां हरी भरी होती है। पुदीने के पौधे में इन दोनों चीजों का उपयोग जरूर करना चाहिए जिससे बहुत फायदे देखने को मिलते है।
कैसे करें उपयोग
पुदीने के पौधे में वर्मीकम्पोस्ट और चॉक का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और गुणकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए पहले पुदीने के पौधे की मिट्टी में एक मुट्ठी वर्मीकम्पोस्ट को डालना है फिर एक चॉक को पीसकर इसके पाउडर को भी मिट्टी में डालना है ऐसा करने से पौधा हरा भरा होगा और पौधे में नई-नई पत्तियां आएंगी। जिससे पौधा बहुत घना होता जाएगा।