3 रंगों में खिलता है यह बड़े आकार वाला फूल, मनी प्लांट के जैसे बड़ी चमकदार होती हैं पत्तियां, गर्मियों में लगेंगे घर में चार चांद जाने इस फूल का नाम

अगर आप भी बगीचे की सुंदरता को बढ़ाना चाहते हैं, गर्मियों में भी सुंदर रंग-बिरंगे फूल घर में देखकर आंखों को सुकून देना चाहते हैं तो चलिए आपको एक शानदार फूल की जानकारी देते हैं जो की सुंदर पत्तियों वाला भी है-

सुंदर फूलों से घर में लगेंगे चार चांद

बागवानी करने वाले लोगों का मन फूलों से नहीं भरता है, वह तरह-तरह के फूल खोज कर लगाते ही रहते हैं, और अपने घर के बगीचे की सुंदरता को बढ़ाते रहते हैं। जिसमें आज हम आपको एक ऐसे एक फूल की जानकारी देने जा रहे हैं। जो की मनी प्लांट से बेहतर है। इसमें मनी प्लांट की तरह पत्तियां है। लेकिन यह फूलों से भरी बेल है जो गर्मियों में आपके घर के सुंदरता को बढ़ाएंगे और आंखों को सुकून भी देंगे।

तीन रंगों में खिलता है यह फूल

जिस फूल की आज हम बात कर रहे हैं उसका नाम मंडेविला फूल है। क्रीपर फ्लावर प्लांट मंडेविला बहुत ही सुंदर फूल होता है। यह आपको तीन रंग में दिख जाएगा। जिसमें पीला, सफेद और गुलाबी रंग आता है। जिसमें पीले रंग का यह फूल सबसे ज्यादा सुंदर लगता है। अगर आपको अन्य रंग पसंद है तो वह लगा सकते हैं। इसमें बड़े-बड़े फूल होते हैं, और हरी-हरी लंबी चमकदार पत्तियां जैसे कि मनी प्लांट की पत्तियां होती है। गर्मियों में भी यह पौधा बढ़िया फूल देता है। गर्मी, बरसात में फूलों से घर भरा रहेगा। इसे बालकनी में लगा सकते हैं। जिससे पूरी रेलिंग में यह चढ़ जाएगा। इसे लगाना कैसे हैं, चलिए उसके बारे में जानते हैं।

यह भी पढ़े- भीषण गर्मी में भी नहीं सूखेगा मनी प्लांट, रसोई से मिली इस मुफ्त की खाद की 150 ml मात्रा मिट्टी में डालें और पौधे पर स्प्रे करें, मनी प्लांट हरा-भरा चमकदार होगा

फूल लगाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

मंडेविला फूल के पौधे को गर्म तापमान पसंद है। इसे उसे जगह पर लगाना चाहिए जहां कम से कम 5 से 6 घंटे की हल्की धूप आती हो। इसके लिए बढ़िया जल निकासी वाली कार्बनिक पदार्थ और पोषक तत्वों से भरपूर मिट्टी का चयन करें। जिससे पौधे का विकास अच्छे से होगा। बढ़िया फूल लेने और पौधे को हरा-भरा बनाने के लिए मिट्टी में नमी बनाए रखें। लेकिन जल निकासी का ध्यान रखें। गमले में पानी रुकना नहीं चाहिए। इसके लिए बड़े आकार के गमलें का चयन करें 12 से 14 इंच गहरा गमला ले तभी पौधे की बढ़वार में कोई रुकावट नहीं आएगी।

यह भी पढ़े- सूखी तुलसी में जान फूंक देगी यह लिक्विड खाद, रसोई में रखी इन 3 चीजों से होती है तैयार, जानें इसे बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment