Gardening tips: सर्दियों में करी पत्ता में भूलकर भी ना करें यह गलती, नहीं तो सूख जाएगा पौधा, जानिए सर्दियों में करी पत्ता की देखभाल कैसे करें

On: Thursday, December 12, 2024 9:00 AM
Gardening tips

सर्दियों में करी पत्ता के ग्रोथ के लिए क्या करना है और किन बातों का ध्यान रखना है, कौन सी चीज सर्दियों में करी पत्ता में नहीं की जाती है, इस लेख में हम जानेंगे।

करी पत्ता का पौधा

करी पत्ता सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। कई व्यंजनों में इसका इस्तेमाल किया जाता है। खाने का स्वाद बढ़ाने में करी पत्ता माहिर है। करी पत्ता का पौधा गमले में लोग आसानी से लगा सकते हैं। तो चलिए आज जानेंगे कि सर्दियों में इसकी देखभाल कैसे करें, कौन सा काम सर्दियों में आपको करी पत्ते में नहीं करना है, अच्छे विकास के लिए क्या करें, और फंगस ना लगने के लिए क्या करना है।

सर्दियों में करी पत्ता की देखभाल

नीचे लेकर बिंदुओं के अनुसार जाने सर्दियों में करी पत्ता के पौधे की देखभाल कैसे की जाती है।

  • सर्दियों में करी पत्ता को धूप वाली जगह पर रखना चाहिए। जहां पर पूरे दिन की धूप आती हो। क्योंकि सर्दियों में धूप कम आती है। इसलिए पौधा सूख सकता है तो धूप वाली जगह पर रखें।
  • इसके बाद आपको सर्दियों में बहुत अधिक पानी नहीं देना है। जब मिट्टी सूख जाए तभी पौधे को पानी देना है। अधिक पानी देने से जड़ में सड़न होने लगती है, जिससे भी पौधा सूख जाता है।
  • इसके अलावा समय-समय पर निराई-गुड़ाई करें ताकि हवा पानी जाते रहे।
  • खरपतवार उगी है तो उन्हें भी निकालते रहें।
  • मिट्टी में हल्दी मिलाकर रखें ताकि फंगस ना लगे इससे फंगस नहीं लगेगा पौधे को पोषण भी मिलेगा।

यह भी पढ़े- 52 हजार किसानों को मिलेगा सोलर पंप, फ्री में होगी खेत की सिंचाई, नहीं आएगा बिजली बिल

सर्दियों में करी पत्ता में ना करें यह काम

  • सर्दियों में करी पत्ता के पौधे में खाद किसी भी तरह की नहीं डालनी चाहिए। क्योंकि सर्दी में करी पत्ता का पौधा डोरमेंसी पीरियड में चला जाता है। जिससे ग्रोथ रुक जाती है और पत्ते भी हल्के पीले होने लगते हैं। लेकिन ऐसा सब देखकर आपको खाद नहीं डालना है। फिर फरवरी मार्च में ग्रोथ खुद होने लगेगी।
  • इसके अलावा सर्दियों में कटाई-छटाई नहीं करना चाहिए यानी कि प्रूनिंग नहीं करना है। करी पत्ता की प्रूनिंग फरवरी के अंत में कर सकते हैं।

इस तरह की Gardening tips समय पर पाने के लिए जुड़े रहे खेती kheti talks के साथ, धन्यवाद।

यह भी पढ़े- कड़कड़ाती ठंड में नहीं सूखेगी तुलसी, इन 3 बातों को बाँध लें गाँठ, सर्दी का पाला-कोहरा होगा बे-असर

Leave a Comment