Gardening Tips: सर्दियों में फूलों की बारिश होगी, इन 6 बातों का रखे ध्यान, गार्डनिंग में एक्सपर्ट हो जाएंगे आप

On: Friday, October 25, 2024 11:00 AM
Gardening Tips

Gardening Tips: सर्दियों में फूलों की बारिश होगी, इन 6 बातों का रखे ध्यान, गार्डनिंग में एक्सपर्ट हो जाएंगे आप।

सर्दियों में फूलों की बारिश होगी

आज हम आपको पौधों से ज्यादा फूल लेने के टिप्स देने जा रहे हैं। जिससे अब बस कुछ बातों का ध्यान रखकर अपने पौधों से ज्यादा फुल प्राप्त कर सकते हैं। जैसा कि आप जानते हैं सर्दियों में अधिक फूल खिलते हैं तो उसके लिए अभी से लोग सर्दियों वाले फूल लगाते हैं। लेकिन अगर आप नर्सरी से पौधे लेने जा रहे हैं तो भी कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। हम कौन से किस तरह के पौधे ले और अपने पौधे की देखरेख कैसे करें।

जिससे ज्यादा फुल आए और इनमें किसी तरह की कोई मेहनत भी नहीं आएगी। जैसे नर्सरी वाले छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर अपने पौधों से ज्यादा फुल प्राप्त कर लेते हैं वही हम आपको बताने जा रहे हैं।

यह भी पढ़े- अरे वाह! एक यंत्र करेगा 3 काम, खरपतवार निकालने का गजब जुगाड़, Video में देखें खेती-बागवानी के कैसे आएगा काम

इन 6 बातों का रखे ध्यान

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए पौधे में ज्यादा फूल लेने के लिए क्या करना चाहिए।

  • सबसे पहले बता दे कि अगर आप नर्सरी से पौधा लेने जा रहे हैं तो वह पौधा ले जिनमें कलियां लगी हो। यह नहीं कि जिनमें फूल खिल गए हो। अगर कालिया लगी है तो घर में जाकर उसमें फुल आएंगे। अगर पहले ही फूल आ गए हैं तो फिर फूलों की संख्या कम हो जाएगी।
  • इसके बाद आपको उन फूलों को कम से कम, एक पौधे को 8 इंच के गमले में लगाना चाहिए। जैसे कि मान लीजिए कि आपने गेंदा लिया है तो उसे 8 इंच के गमले में लगाइए। इससे क्या होगा कि उसमें मिट्टी-पानी ज्यादा आएगा और अगर किसी दिन पानी नहीं भी देते हैं तो पौधा सुखेगा नहीं।
  • इसके बाद जो फूल खिल चुके हैं उन्हें सूखते हुए छोड़ना नहीं है। आपको उन्हें तोड़कर अलग कर देना है। पुराने फूल आप तोड़ेंगे तो नए फुल आएंगे। पौधा नए फूलों को बनाने में मेहनत करेगा।
  • पौधे को बढ़िया मिट्टी में लगाइए। जिसमें 20% गोबर की खाद मिली हो। एक से दो दिन के लिए आपको मिट्टी को धूप में रखना है। उसके बाद गमले में डालकर लगाना है और पानी के निकासी का भी ध्यान रखना है। पानी अगर आप डाल रहे हैं तो गमले में वह रुके नहीं नीचे से निकल जाए।
  • इसके अलावा आपको ध्यान रखना है कि पौधे में कोई पत्ती सूख रही है तो उन्हें तोड़कर अलग कर दीजिए और सप्ताह में एक बार मिट्टी की निराई गुड़ाई कीजिए।
  • सर्दियों के जो फूल वाले पौधे हैं उन्हें आपको धूप में रखना है। अच्छे धूप की उन्हें जरूरत होती है। अगर पौधे को पोषण चाहिए और आपके पास समय नहीं है घर पर ऑर्गेनिक खाद बनाने का तो आप डीएपी के 5-7 दाने मिट्टी में उंगली से छेंद करके डालकर मिट्टी दबा देना और पानी डाल देना है।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: गुड़हल में लगे सफेद कीड़े 2 सेकंड में गायब होंगे, ये फ्री का उपाय फूलों की संख्या बढ़ा देगा और पत्ती मुड़ने से बचाएगा

Leave a Comment