Gardening Tips: सदाबहार के पौधे में आ जाएगी ढेर सारे फूलों बहार, ये पीली हल्दी पौधे में दिखाएगी अपना कमाल, 100% काम करेगा ये खास तरीका

Gardening Tips: सदाबहार के पौधे में आ जाएगी ढेर सारे फूलों बहार, ये पीली हल्दी पौधे में दिखाएगी अपना कमाल, 100% काम करेगा ये खास तरीका

Gardening Tips

दोस्तों सदाबहार के पौधे सभी के घर लगे होते हैं। साथ ही सदाबहार के पौधे भगवानों को भी अत्यंत प्रिय होते हैं। सदाबहार के पौधे को गमले में लगाना काफी ज्यादा आसान है, लेकिन उनकी देखभाल करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है। सदाबहार के पौधे हमारे बगीचे को काफी ज्यादा खूबसूरत बनाते हैं। लेकिन कई बार हम इनमें कई कीटनाशक और केमिकल वाले उर्वरकों का इस्तेमाल कर लेते हैं जिससे हमारे सदाबहार के पौधे सड़ जाते हैं और हमें इन्हें उखाड़ कर फेंकना पड़ता है।

लेकिन यह समस्या हर पौधे में नहीं आती है। यह समस्या तब आती है जब आप पौधों की नेचुरल तरीके से ग्रोथ करने के जगह जल्दी इनकी ग्रोथ बढ़ाने के लिए फर्टिलाइजर और केमिकल का इस्तेमाल कर लेते हैं, जिससे हमारे पौधों को नुकसान पहुंचता है। लेकिन आज हम आपको एक बहुत ही अच्छा घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं जिससे आपके पौधे की ग्रोथ जल्द से जल्द होगी और साथ ही आपके सदाबहार के पौधों में फूलों की बौछार हो जाएगी तो विस्तार से जानते है।

यह भी पढ़ें घर के गमले में लगाएं ये शानदार पौधे आ जाएगी पैसों की बाढ़, स्वास्थ, धन-संपत्ति, तरक्की देंगे हर तरह का सुख, जानिये कौन-से है ये पौधे ?

100% काम करेगा ये खास तरीका

दोस्तों सदाबहार के पौधे में अच्छी तरह से ग्रोथ करने के लिए आपको मिट्टी को अच्छी तरह से तैयार करना होता है। आप मिट्टी में नेचुरल खाद मिला सकते हैं। जैसे आप मिट्टी में कोकोपीट या फिर गोबर की खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके फूलों में बहुत ही अच्छा पैदावार होना शुरू हो जाएगा। साथ ही हम जिस चीज के बारे में बात कर रहे हैं, वह चीज है हल्दी दोस्तों, आपको हल्दी का इस्तेमाल अपनी मिट्टी के साथ मिलकर करना होगा।

आप सदाबहार के फूलों में हल्दी का इस्तेमाल करते हैं तो यह एंटीसेप्टिक होती है जिससे इसमें लगे कई रोग दूर हो जाते हैं। साथ ही केमिकल का असर भी खत्म हो जाता है। सदाबहार के पौधे में आपको एक से आधी चम्मच हल्दी का इस्तेमाल करना है। साथ ही आपको इसका इस्तेमाल करने के बाद बहुत ही अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे, जिससे आपके पौधे मुरझाया बंद हो जाएंगे और आपको बहुत ही अच्छा पैदावार देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें Gardening Tips: भगवान शिव को अत्यंत प्रिय बेलपत्र का ये पौधा, घर के गमले में लगाने से होंगे अनगिनत फायदे, अपनाएं ये शानदार ट्रिक्स…

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद