मनी प्लांट एक खूबसूरत पत्तियों वाला बहुत शुभ पौधा है इस पौधे को हरा भरा रखने के लिए किचन में रखी ये चीज बहुत फायदेमंद साबित होती है अगर आप भी अपने मनी प्लांट को हरा भरा और घना बनाए रखना चाहते है तो इस चीज का इस्तेमाल जरूर करें।
मनी प्लांट की जड़ में डालें ये चीज
आज हम आपको मनी प्लांट में डालने के लिए एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे जो सूखे मुरझाय मनी प्लांट को भी हरा भरा बना देती है क्योकि इस चीज में बहुत ज्यादा पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे के लिए बहुत फायदेमंद और असरदार साबित होते है। ये चीज आपको आपके घर में ही मिल जाएगी बाजार से अलग से खरीद कर लाने की बिलकुल भी जरूरत नहीं पड़ेगी। ये चीज पौधे को भरपूर पोषण देती है और घना बनाती है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
मनी प्लांट में फूंक देगी हरी-भरी जान
हम आपको मनी प्लांट की जड़ में डालने के लिए किचन में रखी हल्दी के बारे में बता रहे है हल्दी मनी प्लांट के लिए बहुत लाभकारी होती है हल्दी में मौजूद पोषक तत्वों के गुण से पौधा तेज़ी से बढ़ता है और उसमें फ़ंगस कीड़े भी नहीं लगते है। हल्दी मनी प्लांट के लिए उतनी ही फ़ायदेमंद होती है जितनी इंसानों के लिए होती है हल्दी मिट्टी के पोषक तत्व को बढ़ाती है और उपजाऊ बनाती है। हल्दी का इस्तेमाल मनी प्लांट में जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोग
मनी प्लांट में हल्दी का उपयोग बहुत गुणकारी और असरदार साबित होता है इसका इस्तेमाल करने के लिए एक लीटर पानी में एक चम्मच हल्दी पाउडर को अच्छे से मिक्स कर के मनी प्लांट की जड़ में डालना है हल्दी पाउडर को मनी प्लांट की मिट्टी में भी डाल सकते है ऐसा करने से पौधे को पोषण मिलता है और पौधा हरा भरा होता है। इसका इस्तेमाल सिर्फ महीने में एकबार ही करना है।