जनवरी का महीना आड़ू का पौध लगाने के लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त समय होता है अगर आड़ू की बागवानी करना चाहते है तो इस समय आड़ू फल की बागवानी शुरू कर सकते है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है पौधा लगाने का सही तरीका।
घर में ही होगी आड़ू की खेती
जनवरी का महीना आड़ू की बागवानी के लिए अनुकूल होता है और किसान भी इसकी बागवानी से अच्छा मुनाफा कमा सकते है। आज हम आपको घर के बगीचे में आड़ू का पौधा कैसे लगाया जा सकता है और कौन सी खाद देने से पौधे में जल्दी फल आना शुरू हो सकते है ये सभी जरुरी बातें बता रहे है आड़ू का पौधा घर में आसानी से लगाया जा सकता है और जनवरी का महीना इसका पौधा लगाने के लिए सबसे बढ़िया होता है तो चलिए जनते है आड़ू का पौधा बगीचे में कैसे लगाना है।
अनगिनत फलों से लद जाएगा पौधा
घर के बगीचे में आड़ू के पौधा लगाने के लिए कम से कम 3 फ़ुट चौड़ा कंटेनर का चुनाव करना है या सीधे जमीन में भी आप इसका पौधा लगा सकते है जमीन में जेड अच्छे से फैलती है। कंटेनर को तैयार करने के लिए मिट्टी, गोबर की खाद, कोकोपिट, 50 ग्राम डीएपी, 100 ग्राम नाइट्रोजन एनपीके को मिलाकर अच्छे से कंटेनर में भरना है और फिर आड़ू के पौधे को मिट्टी में लगाना है आड़ू का अच्छी किस्म का पौधा किसी भी पौधों की नर्सरी में आसानी से मिल जायेगा। पौधा लगाने के पानी की सिंचाई करनी है और कंटेनर को धूप वाली जगह पर रखना है।
आड़ू के पौधे में डालें ये चीज
हम आपको आड़ू के पौधे में डालने के लिए फिटकरी पाउडर के बारे में बता रहे है फिटकरी पौधों की ग्रोथ और फलों की पैदावार को बढ़ाने के लिए बहुत लाभकारी होती है क्योकि फिटकरी में एल्युमिनियम सल्फ़ेट और पोटैशियम सल्फ़ेट जैसे रासायनिक गुण होते है फिटकरी के उपयोग से मिट्टी का पीएच लेवल सही रहता है। इसका उपयोग आड़ू के पौधे में करने के लिए आधा चम्मच फिटकरी पाउडर को एक लीटर पानी में अच्छे मिलाकर पौधे की मिट्टी में डालें। ध्यान रहे ऐसा सिर्फ महीने में एक बारे ही करना है। ऐसा करने से आड़ू के पौधे में फल जल्दी आते है।
नोट: इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी किसानों के निजी अनुभवों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध इंटरनेट स्रोतों पर आधारित है। किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले कृषि विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें।