गर्मी के दिनों में तुलसी का पौधा सूखने और मुरझाने लगता है ऐसे में पौधे को पानी और खाद की बहुत जरूरत होती है जिससे पौधा हरा भरा घना रहता है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सी खाद पौधे को देनी है।
सालों-साल नहीं सूखेगा तुलसी का पौधा
गर्मी में तुलसी के पौधे को तेज धूप से बचाना चाहिए और छांव में रखना चाहिए। गर्मियों के मौसम में तुलसी के पौधे को देने के लिए आज हम आपको एक ऐसी खाद के बारे में बता रहे है जो गर्मी में भी तुलसी के पौधे की मिट्टी में नमी बनाए रखती है जिससे पौधे को अधिक समय तक पानी की आवश्यकता नहीं होती है। इस खाद में कई पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को भरपूर पोषण देते है। जिससे पौधे में नई-नई पत्तियां आती है और पौधा घना होता है तो चलिए जानते है कौन सी है।

तुलसी के पौधे में डालें ये खाद
तुलसी के पौधे में डालने के लिए हम आपको कोकोपीट के बारे में बता रहे है कोकोपीट तुलसी के पौधे की मिट्टी को ढीला और हवादार बनाता है जिससे पौधे की जड़ो को बेहतर तरीके से विकसित होने में मदद मिलती है। कोकोपीट मिट्टी में ज्यादा देर तक नमी बनाए रखने में फ़ायदेमदं और असरदार साबित होता है जिससे पौधे को गर्मी के दिनों में ज्यादा पानी देने की जरूरत नहीं पड़ती है और ऐसे में पानी की भी बचत होती है। कोकोपीट का इस्तेमाल तुलसी के पौधे में जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोग
तुलसी के पौधे में कोकोपीट का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए कोकोपीट को पानी में भिगोकर कुछ देर रखना है फिर कोकोपीट में से सारा पानी निचोड़कर तुलसी पौधे की मिट्टी की में मिलाना है और इसे अच्छे से चारों और फैलाकर जड़ों के पास डालना है। ऐसा करने से तुलसी के पौधे को पोषण मिलेगा और पौधे की मिट्टी में नमी बनी रहेगी जिससे पौधे को गर्मी में ज्यादा पानी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।