Gardening Tips: गर्मियों में बालकनी में लगाएं ये फूलों की बेल, मिलेगी AC जैसी ठंडक और हवा भी शुद्ध, जाने नाम

On: Saturday, April 19, 2025 11:29 AM
Gardening Tips: गर्मियों में बालकनी में लगाएं ये फूलों की बेल, मिलेगी AC जैसी ठंडक और हवा भी शुद्ध, जाने नाम

गर्मियों के मौसम में ये फूलों की बेल घर की बालकनी बगीचे या छत में जरूर लगानी चाहिए जिससे घर की सुंदरता में चार चांद लग जाते है तो चलिए जानते है कौन सी बेल है

बालकनी में लगाएं ये फूलों की बेल

गर्मियों के मौसम में प्राकृतिक रूप से पेड़ पौधे तपती गर्मी के प्रभाव को कम करने के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होते है आज हम आपको कुछ ऐसी फूलों की बेल के बारे में बता रहे है जो न केवल दिखने में सुन्दर होती है बल्कि गर्मी में ठंडक का एहसास कराती है इनको ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है इनकी बेल में बहुत ज्यादा खूबसूरत और मनमोहक फूल खिलते है जो घर की शोभा को कई गुना बढ़ाते है तो चलिए जानते है कौन से पौधे है।

क्लेमाटिस फूल की बेल

क्लेमाटिस फूल की बेल एक बारहमासी बेल है जो अपने रंगीन, सुंदर और आकर्षित फूलों के लिए जानी जाती है। इसके पौधे को गर्मियों के मौसम में बालकनी या बगीचे में जरूर लगाना चाहिए। इसकी बेल में नीला, गुलाबी, गहरा बैंगनी, लाल और सफेद रंग के फूल खिलते है। इसके पौधे को अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी में लगाना चाहिए। इसका पौधा आपको नर्सरी में भी आसानी से मिल जायेगा।

यह भी पढ़े Gardening Tips: गर्मी में गुलाब के पौधे के लिए 4 सस्ती तरल खाद, पौधे में डालें गुच्छों में फूलों से लद जाएगा पौधा, जाने नाम

मंडेविला की बेल

गर्मियों में घर को ठंडा रखने के लिए मंडेविला की बेल को जरूर लगाना चाहिए। मंडेविला की बेल में गुलाबी, लाल, सफेद, और पीले रंग के बहुत खूबसूरत फूल खिलते है ये बेल अपनी तेज़ वृद्धि दर और फूलों की सुंदरता के लिए जानी जाती है इसके पौधे को धूप वाली जगह और जल निकासी वाली मिट्टी पर लगाना चाहिए इसके पौधे को बालकनी पर लगाने से घर को एक सुन्दर और आकर्षक लुक मिलता है मंडेविला का पौधा आपको नर्सरी में आसानी से मिल जायेगा।

यह भी पढ़े Gardening Tips: मनी प्लांट की मिट्टी में डालें ये चमत्कारी चीज, बड़े-बड़े पत्तों से लद जाएगी बेल दोगुना तेजी से होगा पौधे का विकास, जाने नाम

Leave a Comment