Gardening Tips: पौधे में फूलों की बरसात कर देगा एक चम्मच दूध, जानिए इस्तेमाल करने का सही तरीका

On: Friday, November 1, 2024 9:00 PM
Gardening Tips

Gardening Tips: पौधे में फूलों की बरसात कर देगा एक चम्मच दूध, जानिए इस्तेमाल करने का सही तरीका।

पौधों में फूलों की बरसात कर देगा एक चम्मच दूध

अगर आपको भी बागवानी का शौक है, घर में गमले में बगीचे में फूल पौधे लगा रखे हैं तो आज हम आपको उसमें दूध का इस्तेमाल करने का तरीका बताने जा रहे हैं। जी हां जो दूध आप पीकर अपने आपको सेहतमंद बनाते हैं वह दूध बहुत कम मात्रा में फूलों में इस्तेमाल करने से उनकी सेहत भी बन जाएगी। यानी की पौधे सही मात्रा में फूल देने लगेंगे। उनमें कैल्शियम और प्रोटीन की कमी नहीं होगी। लेकिन यहां पर आपको इस्तेमाल करने का तरीका पता होना चाहिए, जो की बहुत ही आसान है तो चलिए इस बारे में जानते हैं।

यह भी पढ़े-Success Story: खेती से कमा रहे 50 करोड रु, 19 साल के युवा ने कर दिया कमाल, 50 से अधिक लोगो को दिया रोजगार, जानिये कैसे

पौधे में ऐसे करें दूध का इस्तेमाल

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए पौधों में दूध कैसे डाला जाता है।

  • पौधों में कैल्शियम की कमी को पूरा करके उनसे ज्यादा मात्रा में फूल लेने के लिए दूध का इस्तेमाल किया जाता है।
  • पौधे में दूध डालने के लिए आपको एक चम्मच दूध 1 लीटर पानी में अच्छे से मिलाना है।
  • फिर इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भरिए।
  • फिर पौधे में स्प्रे कीजिए। सभी पत्तियों में बढ़िया से आपको स्प्रे करना है।
  • यह दूध वाला उपाय आप महीने में एक बार अपने पौधे में कर सकते हैं। किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा।
  • अगर आपके घर में दूध नहीं आता है तो आप लिखने वाली चॉक का भी इस्तेमाल पौधों को कैल्शियम देने के लिए कर सकते हैं। जिसके लिए एक चॉक को मिट्टी में डाल दिया जाता है और धीरे-धीरे पानी के साथ पौधे में पोषण जाता रहता है।

यह भी पढ़े-Gardening Tips: दानी-नानी का ये नुस्खा नींबू से भर देगा पौधा, फूल-फल की हर समस्या होगी दूर, जानिये नींबू के पौधे में किन बातों का रखे ध्यान

Leave a Comment