Gardening Tips: फूलों की जड़ो में डालें ये पंचामृत खाद, फ्री में घर पर होता है तैयार, बगीचे फूलों की बहार आएगी।
बगीचे फूलों की बहार आएगी
घर पर अगर फूल खिले होते हैं तो घर का माहौल बहुत अच्छा हो जाता है, खुशनुमा हो जाता है, शांति महसूस होती है, फूलों को देखकर सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। तब अगर आपने भी अपने घर में फूल लगा रखे हैं तो आज इस लेख के जरिये आपको हम एक मुफ्त की खाद की जानकारी देने जा रहे हैं। जिसमें सभी तरह के पोषण मौजूद है। इसे आप घर पर बहुत ही आसानी से तैयार कर सकते हैं और पौधों में डाल सकते हैं। इससे पौधे स्वस्थ रहेंगे, उन्हें अच्छा पोषण मिलेगा, जिससे ढेर सारे फूल आएंगे।
फूलों की जड़ो में डालें ये पंचामृत खाद
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार फूलों में डालने वाली इस मुफ्त की पंचामृत खाद के बारे में जानिए।
- ऐसी कई प्रकार की खाद है जिन्हें घर पर तैयार कर सकते हैं।
- जिसमें आज हम आपको एक पंचामृत खाद की जानकारी देने जा रहे हैं। जिसमें पांच करो का मिश्रण है।
- सबसे पहले एक बर्तन लेंगे उसमें एक मुट्ठी ऐसी खाद लेंगे जो की रसोई घर से निकले सब्जी -फल के छिलके से बनी हो या फिर पुराने गोबर के कंडे से तैयार की गई हो या फिर वर्मी कंपोस्ट खाद भी ले सकते हैं।
- इसके बाद 2 चम्मच हम नींबू का पानी लेंगे। ( यह बनाने के लिए एक बोतल में नींबू के छिलके के साथ पानी भरकर कुछ दिनों के लिए रखना है, इसे महीनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन कुछ दिन तक रखने के बाद ही पहली बार इस्तेमाल करें। ताकि पानी में उसका गुण आ जाए )
- इसके बाद 4 चम्मच चाय पत्ती का पानी लेना है (एक बोतल में चाय पत्ती और पानी भरकर रखना है। इसे भी लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं )
- फिर 2 चम्मच सरसों की खली का पानी लेना है। (एक बोतल में कुछ ग्राम सरसों के खली डालकर पानी भर कर रखे, 4 से 5 दिन बचने के बाद इस्तेमाल करें। इसे भी महीनो तक इस्तेमाल कर सकते हैं )
- 4 चम्मच केले के छिलके की खाद लेनी है। (एक बोतल में केले के छिलके खूब सारे भर दीजिए, उसके बाद पानी भर दीजिए। एक सप्ताह रखने के बाद इस लिक्विड का इस्तेमाल कीजिए। इसे भी आप महीनो तक इस्तेमाल कर सकते हैं वापस से डब्बे को बंद करके रख दीजिए )
- इस तरह यहां पर देख सकते हैं 4 चम्मच केले के छिलके की लिक्विड खाद, 2 चम्मच सरसों की खली, 4 चम्मच चाय पत्ती का पानी, 2 चम्मच नींबू के छिलके का पानी और एक मुट्ठी कोई भी खाद ले सकते हैं। जैसे कि वर्मी कम्पोस्ट हो गया या फिर घर के रसोई से निकले सब्जी फल आदि के छिलके से तैयार की गई खाद या फिर गोबर की खाद भी ले सकते हैं। मात्रा की बात करें तो अगर एक मुट्ठी ज्यादा हो रहा है तो आप 5-6 चम्मच ही लीजिए।
- इन पांच चीजों को मिलाकर 1 गिलास पानी भी डाल दीजिए और फिर जब पौधे की मिट्टी सूखी हो उस समय निराई-गुड़ाई करके इस खाद को डाल दीजिए।
- जिस समय पौधे में फूल आते हैं उस समय इस खाद को आप देंगे तो फूल वाले पौधे को खूब पोषण मिलेगा और ढेरो फुल उसमें आएंगे।
- कोई भी फूलों का पौधा आप लगाइए तो यह ध्यान रखें कि गमले में लगा है तो पानी रुकना नहीं चाहिए। पानी के निकासी बढ़िया होनी चाहिए। जल निकासी वाली मिट्टी में तैयार करनी चाहिए।
यह खाद अपराजिता के फूल के लिए बहुत अच्छी है। अन्य फूलों में भी डाल सकते है।