Gardening Tips: नींबू-संतरा में नहीं आ रहे फूल और फल तो यह सस्ती खाद डालें, अंधाधुंध फूल और फल आएंगे

नींबू-संतरे के पौधे में अगर फूल फल की कमी देखने को मिल रही है तो चलिए आपको एक बेहतरीन खाद की जानकारी देते हैं जिससे फूल और फल आने लगेंगे-

नींबू-संतरा

नींबू-संतरा का पौधा घर में गमले में भी आसानी से लगाया जा सकता है। कुछ ऐसी वैरायटी भी आती है जिन्हें गमले में लगाना बेहतर होता है और वह गमले में भी ढेर सारे फूल फल देते हैं। लेकिन अगर कुछ बातों का ध्यान ना रखा जाए तो फूल फल नहीं आते हैं। जैसे कि नींबू और संतरा के पौधे को धूप वाली जगह पर लगाना चाहिए। जहां पर कम से कम 6 या 7 घंटे की धूप आती हो। इसके बाद गमले में लगाया है तो पानी के निकासी का ध्यान रखें। पानी गमले में रुकना नहीं चाहिए और बहुत ज्यादा पानी भी नहीं देना चाहिए। जरूरत के अनुसार पानी दे। नहीं तो जड़े गलनी लगती है।

फूल झड़ने लगते हैं। इसके अलावा समय-समय पर गुड़ाई भी करते रहना चाहिए। चलिए अब खाद के बारे में जान लेते हैं। जिससे पौधे को पूरा पोषण मिलेगा।

यह भी पढ़े- गेहूं के किसानों के पास आखिरी मौका, दूसरी सिंचाई के साथ यह काली चीज डालें, कल्लो की संख्या होगी बंपर

नींबू-संतरा के लिए खाद

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार खाद का नाम और इस्तेमाल करने का तरीका जानिए-

  • नींबू और संतरा के लिए कई तरह की खाद आती है। जिससे पौधे को पोषण मिल सकता है। उन्हें आप घर पर फ्री में भी तैयार कर सकते हैं। जिनके बारे में हम समय-समय पर जानकारी भी आपको देते रहते हैं।
  • आज हम नींबू संतरा के पौधे के लिए सरसों की खली की बात कर रहे हैं। इससे ढ़ेर सारे फूल-फल आते है।
  • इसके अलावा दो चम्मच माइक्रोन्यूट्रिएंट्स मिक्स देना है।
  • मिट्टी की गुड़ाई करके यह दोनों खाद मिलाकर पानी देना है।
  • सरसों की खली पानी में भिगोकर 4 से 5 दिन छांव वाली जगह में रखकर फिर इस मिश्रण को पानी में मिलाकर भी मिट्टी में डाल सकते हैं।
  • सरसों की खली की खाद सब्जियां, फूलों और फलों के लिए भी बढ़िया होती है।

यह भी पढ़े- Gardening tips: माली ने बताया गुलाब के लिए देसी-सस्ती-सरल खाद, गुलाब का पौधा बनेगा गुलदस्ता, बड़े-बड़े आएंगे फूल

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद