Gardening Tips: नींबू के पत्ते खाने वाले कीड़े पौधा कर देंगे बर्बाद, ये सुपर सस्ता उपाय करें, कीटों की समस्या होगी समाप्त

Gardening Tips: नींबू के पत्ते खाने वाले कीड़े पौधा कर देंगे बर्बाद, ये सुपर सस्ता उपाय करें, कीटों की समस्या होगी समाप्त।

नींबू के पत्ते खाने वाले कीड़े पौधा कर देंगे बर्बाद

नींबू के पौधे में भी कुछ समस्याएं आती हैं। जैसे की वह कीट जो पत्ते खा लेते हैं और धीरे-धीरे पौधे को बर्बाद कर देते हैं। इन्हें लेमन बटरफ्लाई या सिट्रस बटरफ्लाई कहते हैं। यह विशेष तौर पर नींबू, संतरा जैसे पौधे में पाए जाते हैं। यह कीड़े और से बड़े होते हैं, फिर कुछ समय बाद तितली बन जाते हैं। लेकिन पत्तो का सफाया कर देते हैं। पौधे को नुकसान पहुंचाते हैं। अगर आप चाहे तो इन्हें बिना किसी केमिकल के आसानी से हटा सकते हैं। इनसे छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए आपको बागवानी में एक्सपर्ट के अनुसार इसका सरल उपाय बताते हैं।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: लौकी की बेल में हजारों लौकी झूलते दिखेगी, 50 ग्राम यह सस्ती खाद डालें, खाते-खाते थक जाएंगे लौकी

ये सुपर सस्ता उपाय करें

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए नींबू के पौधे से कीड़े की समस्या को कैसे दूर करें।

  • नींबू के पौधे से यह कीड़े हटाने के लिए सबसे पहले आपको उन्हें पौधे से निकाल कर एक पैकेट में रख लेना है।
  • उसके बाद इन्हें अपने बगीचे से दूर फेंक देना है। आपको ध्यान रखना है कि आप सारे कीट निकाल दें।
  • इसके बाद दूसरा काम यह करना है कि आपको नीम तेल 5 ML यानी की बहुत थोड़ा सा 1 लीटर पानी में मिलाकर पौधे में छिड़क देना है। इससे जो अंडे जो छोटे होंगे, दिखाई नहीं दे रहे होंगे वह भी खत्म हो जाएंगे और पूरी तरह से समस्या से आपको छुटकारा मिल जाएगा।
  • इसके अलावा आपको ध्यान रखना है कि बहुत ज्यादा पानी नहीं देना है। मिट्टी की नमी कम होने पर ही पानी देना है।
  • सफाई रखने के लिए आपको कटाई-छटाई करते रहना ताकि पौधे में अंदर तक हवा जाए। वायु संचार बढ़िया से हो। कीटों को छुपने की जगह कम मिले।

यह भी पढ़े- बिना जमीन और छत के दिवार पर उगेंगी सब्जियां, ये जबरदस्त जुगाड़ Video में देखें, हरी सब्जियां लगाने की टेंशन खत्म

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद