Gardening tips: नाशपाती के पौधे में हो जाएगी ताजे-ताजे फलों की भरमार, अपनाएं ये एक नंबर नुस्खा, कभी नहीं खरीदनी पड़ेगी बाजार से महंगी नाशपाती
Gardening tips
कई लोग अपने घर पर फल और सब्जियों और फूलों को लगाना बहुत ही सहायता पसंद करते हैं। साथ ही उन्हें गार्डिंग करने का काफी ज्यादा शौक भी होता है जिससे वह अपने गार्डन में तरह-तरह के पेड़ पौधे लगाते हैं और उनके कॉटन को सुंदर बनाने की कोशिश करते हैं। लेकिन पेड़ पौधों की देखभाल करना इतना आसान काम नहीं है। पेड़ पौधों की देखभाल करने में हमें कोई समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिससे हमारे पेड़ पौधों में कई रोग लग जाते हैं तो कई बार इनमें कीड़े लगने की समस्या भी आ जाती है जिससे हमारे पेड़ बहुत ही खराब हो जाते हैं और हमें इन्हें उखाड़ कर फेंकना पड़ जाता है।
हम उनके लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं। जैसे हम इनमें कहीं फर्टिलाइजर और उर्वरकों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आजकल बाजार में इन फर्टिलाइजरों में भी केमिकल का इस्तेमाल किया जा रहा है जो कि हमारे पौधों के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। यह हमें पहले अच्छे रिजल्ट्स दे देते हैं। लेकिन बाद में हमारे पौधों को जड़ से खराब कर देते हैं। लेकिन आज हम आपको इस गार्डनिंग टिप्स आर्टिकल के जरिए एक ऐसा शानदार तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप भी नाशपाती के पौधे में ढेर सारे ताजे ताजे फलों की भरमार कर सकते हैं।
अपनाएं ये एक नंबर नुस्खा
दोस्तों आप नाशपाती के पौधे को लगते समय सबसे पहले मिट्टी को अच्छे से तैयार कर ले और बीजों को फिर गमले में लगाए आपको नाशपाती के पौधे में ढेर सारा पैदावार करने के लिए सबसे पहले इसमें कोकोपिट पाउडर और गोबर की खाद को डालना होगा। आपको मिट्टी के साथ गोबर की खाद और कोकोपिट पाउडर को आसानी से मिला लेना होगा। आप चाहे तो कोकोपिट पाउडर बाजार से ला सकते हैं या फिर आप पाउडर को घर पर ही तैयार करके पौधे में डाल सकते हैं।
साथ ही आपको इसमें 50% वर्मी कंपोस्ट डालना होगा। यदि आप मिर्ची के पौधे में कोकोपीट पाउडर डालते हैं। तो इससे नाशपाती के पौधे की कई समस्या दूर होती है और साथ ही साथ नाशपाती का पौधा बहुत ही अच्छा ग्रोथ करता है जिससे आपके नाशपाती के पौधे में ढेर सारी नाशपाती आएगीऔर इसकी ग्रोथ कभी भी नहीं रुकेगी और ना ही आपका नाशपाती का पौधा कभी मुरझायेगा नहीं नाशपाती का पौधा।
कई बार फर्टिलाइजर और केमिकल के इस्तेमाल करने के कारण संक्रमण और रोगों से युक्त हो जाता है। जिस कारण नाशपाती के पौधे को अच्छा पैदावार नहीं मिल पाता है और वह अच्छे से विकसित नहीं हो पता है। यदि आप कोकोपीट पाउडर और वर्मी कंपोस्ट दोनों का साथ में मिश्रण बनाकर मिट्टी में इसे मिलते हैं तो इससे नाशपाती का पौधा बहुत ही अच्छा ग्रोथ करना शुरू हो जाएगा।