Gardening tips: मनी प्लांट में बस ये फ्री की जादुई चीज डालें, हरी-भरी-बड़ी पत्तियों से भर जाएगा गमला, पत्ती पीली भी नहीं होगी

Gardening tips: मनी प्लांट में बस ये फ्री की जादुई चीज डालें, हरी-भरी-बड़ी पत्तियों से भर जाएगा गमला, पत्ती पीली भी नहीं होगी।

मनी प्लांट की पत्तियां होंगी हरी-भरी और बड़ी

मनी प्लांट का पौधा ज्यादातर लोगों को पसंद होता है। इसे लगाना आसान होता है। मिट्टी में पानी में किसी में भी यह पौधा आसानी से चल जाता है। हरियाली के लिए यह बढ़िया होता है। आक्सीजन बढ़ाने में भी मदद करता है। मनी प्लांट कुछ लोग पैसे खींचने क्या पौधा भी मानते हैं। इस तरह आपका कारण जो भी हो इसे लगाने का लेकिन अगर आपका पौधा सुंदर हरा भरा और बड़ी पत्तियों वाला नहीं रहेगा तो अच्छा नहीं लगेगा और यह शुभ भी नहीं माना जाएगा।

तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि मनी प्लांट की पत्तियों को हरा भरा और बड़ा करने के लिए पौधे को अच्छी ग्रोथ देने के लिए क्या करना चाहिए। कौन सी फ्री की चीज डालना चाहिए और सर्दियों में मनी प्लांट में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि मौसम बदल रहा है और आपको थोड़ी बहुत चीजों का ध्यान रखना है।

सर्दियों में मनी प्लांट में इन बातों का रखे ध्यान

कौन सी फ्री की चीज डालनी है उसके बारे में हम बात करेंगे। लेकिन इससे पहले आपको बता दे कि सर्दियों में आपको मनी प्लांट के पौधे में कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। नहीं तो पौधे की ग्रोथ रुक सकती है, पत्तियां पीली पड़ सकती है। जिसमें सबसे पहले तो आपको यह ध्यान रखना है कि अब उस पौधे को पानी से नहलाना नहीं है। सिर्फ आपको मिट्टी में पानी डालना है। वह भी जरूरत के अनुसार। पत्तियां अगर आपको गंदी दिखती है तो आप गीले कपड़ों से उन्हें पोंछ सकते हैं। लेकिन पूरा पानी से नहीं नहलाना है।

इसके बाद जब भी आपको पौधे में पीली पत्ती नजर आए तो उन्हें तुरंत तोड़कर अलग कर दे। अगर फंगस हुआ तो पूरे पेड़ में फैल सकता है सर्दियों में आपको कोहरे से भी बचाना है। कोहरे की बूंदे पत्तियों को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाती हैं।

यह भी पढ़े- Gardening tips: गुड़हल के पौधे में बस 1 चम्मच डाल दें ये जादुई चीज, पौधे में हर तरफ फूल ही फूल नजर आएंगे, सर्दियों में फूलों से सजेगा घर

मनी प्लांट में बस ये फ्री की चीज डालें

अब हम बात करते हैं उसे फ्री की चीज की जिससे मनी प्लांट में डालने से आपके पौधे की ग्रोथ तेज होगी। सर्दियों में भी ग्रोथ नहीं रुकेगी और पौधा हरा-भरा करना रहेगा। तो इस काम को आपको अभी करना होगा। यानी कि सर्दियां शुरू होने के साथ-साथ आपको यह काम कर देना है। दरअसल हम बात कर रहे हैं गौ-मूत्र की। गोमूत्र आपको किसी गौशाला से मिल जाएगा। अगर आपको नहीं मिलता है तो खरीद भी सकते हैं। बोतल में गोमूत्र आता है ₹50 का। उसे आप लंबे समय तक इस्तेमाल भी कर लेंगे। लेकिन अगर आप फ्री में लेना चाहते हैं तो गौशाला में जा सकते हैं। चलिए इस्तेमाल कैसे करना है बताते है।

इस्तेमाल करने के तरीके की बात करें तो अगर आप ताजा गोमूत्र लेते हैं तो 10 एमएल 2 लीटर पानी में मिलाना है। लेकिन अगर आप बोतल वाला खरीद कर लाते हैं तो वह फिल्टर वाला होता है तो उसे आपको 20 एमएल 2 लीटर पानी में मिलाना है और पत्तियों में अच्छे से स्प्रे करना है। मतलब पूरी तरह से आपको नहला देना है। अगर गमले में अगर लगाया है तो धूप में उसे रख दे। फिर आप एक दिन बाद उसे अंदर भी रख सकते हैं। गौमूत्र में नाइट्रोजन होता है। जिससे पौधे को लाभ होता है।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: बिना जमीन 1000 रु किलों बिकने वाला लहसुन घर में फ्री में उगाएं, सर्दियों में लहसुन की नहीं होगी कमी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद