Gardening Tips: मनी प्लांट के पत्ते होंगे हाथी के कान जैसे बड़े, ये 3 सस्ती चीजें पौधे को देंगी रॉकेट की तरह बढ़ने की ताकत और पत्ते करेंगी बड़ी

Gardening Tips: मनी प्लांट के पत्ते होंगे हाथी के कान जैसे बड़े, ये 3 सस्ती चीजें पौधे को देंगी रॉकेट की तरह बढ़ने की ताकत और पत्ते करेंगी बड़ी।

मनी प्लांट होगा हरा भरा और घना

मनी प्लांट मिट्टी में पानी में सभी जगह लगा सकते है। इसे घर के अंदर और बाहर भी लगा सकते है। लेकिन इसे धूप से अधिक फायदा है। बस मई-जून की धूप हानिकारक होती है। मनी प्लांट लोग कई कारणों से अपने घर पर लगाते हैं। इसे पैसा खींचने वाला पौधा भी माना जाता है। मनी प्लांट ऑक्सीजन के लिए भी लगाते हैं, देखने में भी हरा भरा सुंदर लगता है। लेकिन कई कारणों से मनी प्लांट का पत्ता छोटा रह जाता हैं या अच्छी ग्रोथ नहीं होती है। इसलिए आज हम आपको कुछ सस्ते सरल उपाय बताने जा रहे हैं जिससे मनी प्लांट के पौधे में आपको बढ़िया ग्रोथ देखने को मिलेगी और पत्ते भी बड़े आकार के होंगे।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: गेंदे के पौधे में पत्तियों से ज्यादा फूल नजर आएंगे, ये फ्री की खाद एक बार डालें, जादू होगा जादू

मनी प्लांट के लिए 3 उपाय

नीचे लिखे तीन बिंदुओं के अनुसार जानिए मनी प्लांट के पौधे को कौन से पोषक तत्व की जरूरत होती है। जिसे देने के बाद आपको पौधे में अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी और पत्ते भी बड़े होंगे।

  • यहां पर पहला और सबसे सरल उपाय है कि आप अपने मनी प्लांट के पौधे को उस जगह पर लगाइए जहां पर कोई दीवार हो। बाहर की दीवार पर मनी प्लांट बहुत बढ़िया से चढ़ता है, और दीवार से उसे कैल्शियम मिलता है। जिसकी वजह से उसके पत्ते भी बड़े होते हैं। दीवार में वह बहुत जल्दी अपनी पकड़ बना लेता है और उसके पत्तों का आकार बिना किसी मेहनत के भी बड़े होते हैं।
  • दूसरा उपाय यह है कि आप मनी प्लांट के पौधे को अगर दीवार के पास नहीं लगा सकते हैं तो उसकी मिट्टी में एक चॉक दबा दीजिए। चॉक जिससे ब्लैक बोर्ड पर लिखा पढ़ा जाता है। वही चॉक जिससे बच्चे पढ़ाई करते हैं। एक चॉक को मिट्टी में दबा देना है और पानी देते रहना है समय-समय पर कैल्शियम पौधे में जाएगा।
  • अगर आप थोड़ी मेहनत करना चाहते हैं तो अंडे का छिलका लेना है उन्हें धोकर सुखाकर मिक्सर में बारीक पीसकर मिट्टी में मिलना है। इससे भी पौधे को कैल्शियम मिलता है।

यह भी पढ़े- Desi Jugad: किसान ने लगाया गजब का दिमाग, खेतों से हो गया मच्छरों का सफाया, जानिए कैसे

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद