Gardening Tips: मोगरे के पौधे में अपनाएं ये 100% काम आने वाला घरेलू नुस्खा, मात्र 8 से 10 दिनों में हो जायेगी बगीचे में खिलखिलाते फूलों की बारिश
Gardening Tips
दोस्तों कई लोगों के घर पर मोगरे के पौधे होते है। मोगरे का पौधा भगवानों को भी अत्यंत प्रिय होता है। मोगरे का पौधा घर में लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। साथ ही मोगरे का पौधा लगाने में हमें कोई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मोगरे का पौधा हमारे गार्डन को सुंदर तो बनता है लेकिन इसकी देखभाल करना बहुत ही मुश्किल काम होता है। हम इसके ग्रोथ के लिए और इसमें अच्छे रिजल्ट्स पाने के लिए तरह-तरह की कीटनाशक और उर्वकों का इस्तेमाल करते हैं जिससे हमारा मोगरे का पौधा काफी ज्यादा खराब हो जाता है और हमें इसे उखाड़ कर फेंकना पड़ जाता है।
लेकिन आज हम आपको ऐसा घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं। यदि आपने एक बार इस घरेलू नुस्खे को अपने मोगरे के पौधे पर अपना लिया तो आपकी मोगरे के पौधे में भी बंपर पैदावार होगा। साथ ही आपकी मोगरे के पौधे की हर समस्या दूर हो जाएगी और आपका मोगरे का पौधा बहुत ही तेजी से ग्रोथ करना शुरू हो जाएगा। आईये दोस्तों आप जानते हैं कि आपको कौन सा तरीका अपनाना है जिससे आपकी मोगरे के पौधे में ढेर सारे फूल आ सके।
मोगरे के पौधे में अपनाएं ये घरेलू नुस्खा
दोस्तों इस फर्टिलाइजर को बनाना बहुत ही ज्यादा आसान है जिससे आपके मोगरे के पौधे की ग्रोथ बहुत ही ज्यादा तेजी से और अच्छी तरह से हो पाएगी और इसमें कभी भी कीड़े मकोड़े लगने की समस्या नहीं होगी और ना ही आपका पौधा कभी मुरझाएगा।
- दोस्तों इस फर्टिलाइजर को बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक ग्लास में 1 लीटर पानी लेना होगा। आपको इसमें एक चम्मच चाय पत्ती लेनी होगी और फिर इस 1 लीटर पानी में इस एक चम्मच चाय पत्ती को घोलना होगा।
- आपको एक चम्मच हींग लेनी होगी। दोस्तों मोगरे के फूलों के लिए है, बहुत ही ज्यादा कारगर साबित होती है जिससे आपकी मोगरे के पौधे अच्छी तरह से ग्रोथ करते हैं और इसमें बहुत ही अच्छे फूल आते हैं और कलियां आना भी शुरू हो जाती है।
- मोगरे में आपको हींग का इस्तेमाल करना होगा फिर आपको दोनों चीजों को अच्छी तरह से पानी में घोल लेना है और इसका मिश्रण बना लेना है। फिर आपको इस फर्टिलाइजर को एक बाल्टी पानी में मिलना है।
- इसे फिर से घोलकर इसे अपने पौधों की मिट्टी पर डाल देना है। फिर आप कुछ ही दिनों में बहुत ही ज्यादा अच्छे मोगरे के फूल पाएंगे और आपका पौधा भी ग्रोथ करना शुरू हो जाएगा।