सर्दियों के मौसम में पौधों की देखभाल और बागवानी करना एक अलग ही सुखद अनुभव होता है इस मौसम में मोगरे के पौधे की देखभाल बहुत ज्यादा जरुरी होती है। और फूलों की पैदावार को बढ़ाने के लिए इस पौधे को पौष्टिक खाद की बेहद जरूरत होती है तो चलिए जानते है की मोगरे के पौधे को कौन सी खाद देनी चाहिए।
मोगरे का पौधा फूलों से भर जाएगा
सर्दियों के मौसम में मोगरे के खूबसूरत और सुगंधित फूल को देखकर हर किसी का मन महक और खिलखिला उठता है। कुछ लोगों को इसके पौधे से शिकायत होती है की ये पौधा फूल देना बन क्यों कर देता है तो आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जिसको मोगरे के पौधे में डालने के बाद आपका मोरगा कभी भी फूल देना बंद नहीं करेगा। ये चीज पौधे के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी और असरदार साबित होती है। इसमें कई पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को भरपूर पोषण देते है जिससे मोगरे का पौधा फूलों से भर जाता है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
माली ने बताया राज की पौधे में डालें ये खाद
हम आपको मोगरे के पौधे में डालने के लिए एक चम्मच दालचीनी पाउडर, नीम और केले के सूखे हुए पत्तों की खाद के बारे में बता रहे है। मोगरे के पौधे में दालचीनी पाउडर डालने से पौधे का विकास तेज़ी से होता है और केले के सूखे पत्तों की खाद में पोटेशियम भरपूर मात्रा में होता है जो पौधे में फूलों की पैदावार को बढ़ाता है। और नीम के पत्तों की खाद मोगरे के पौधे में NPK और कीटनाशक का काम करती है। इन तीनों चीजों में भरपूर मात्रा में कैल्शियम, जिंक, पोटेशियम और फ़ॉस्फ़ोरस जैसे पोषक तत्व होते है जो मोगरे के पौधे के लिए बहुत लाभकारी साबित होते है। इस खाद का इस्तेमाल मोगरे के पौधे में जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोग
मोगरे के पौधे में दालचीनी पाउडर, नीम और केले के सूखे हुए पत्तों की खाद बहुत लाभकारी और उपयोगी साबित होती है इनका उपयोग करने के लिए मोगरे के पौधे की मिट्टी की पहले अच्छे से गुड़ाई करनी है फिर मिट्टी में नीम और केले के सूखे हुए पत्तों की खाद डालना है और पानी की सिंचाई करनी है इसके बाद एक चम्मच दालचीनी पाउडर को पानी में मिलकर या डायरेक्ट पौधे में डालना है ध्यान रहे इसका इस्तेमाल सिर्फ महीने में एकबार ही करना है। ऐसा करने से मोगरे के पौधे को भरपूर पोषण मिलेगा और फूलों की पैदावार बढ़ेगी। आपको बता दें मोगरे के पौधे को दिन में कम से कम 3 से 5 घंटे की धूप में रखना है मोगरे के पौधे को धूप बहुत ज्यादा पसंद होती है।