Gardening Tips: मिट्टी कम पड़ती है तो ये जुगाड़ है जबरदस्त, बड़े-से-बड़ा गमला भर जाएगा, पोषक तत्वों का खजाना होगा गमला।
मिट्टी कम पड़ती है तो ये जुगाड़ है जबरदस्त
जमीन न होने के बावजूद लोग गमले में फूल फल सब्जियां लगा लेते हैं छत पर पूरी बागवानी तैयार कर लेते हैं जिसमें एक बड़ी समस्या यह आती है कि बढ़िया गमला ग्रुप है यह सब कैसे भरे क्योंकि बहुत ज्यादा मिट्टी भरने के लिए कम पड़ जाती है इसलिए आज हम आपको एक ऐसा जबरदस्त जुगाड़ बताने जा रहे हैं।
जिससे कम मिट्टी में भी बड़ा ग्रो बाग या गमला आप भर सकते हैं यह जुगाड़ इतना कमाल है कि आपस में जो भी लगाएंगे पौधा जैसे कि फूल फल सब्जी तो सब कुछ बहुत बेहतरीन तरीके से बढ़ेगा और ज्यादा उपज मिलेगी क्योंकि वह पोषक तत्वों का खजाना होगा तो चलिए आपको बताते हैं कि कब मिट्टी में ग्रो बाग या गमला आप कैसे भर सकते हैं
यह भी पढ़े-15 दिसंबर से पहले करें इस सब्जी की खेती, मंडी में होगी शानदार एंट्री, एक एकड़ से 4 लाख तक कमाई
मिट्टी कम है तो गमला ऐसे भरें
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए मिट्टी अगर कम पड़ रही है तो गमला कैसे भरें।
- सबसे पहले आपको अपने गमले या ग्रो बैग में अच्छे से कई छेंद बना लेना है। जिससे पानी ना रुके।
- उसके बाद उसमें आपको सूखे पत्ते डालने हैं। आप अपने बगीचे के सूखे पत्ते डाल सकते हैं।
- फिर रसोई घर से निकलने वाला सब्जी, फल का छिलका किचन वेस्ट, दो दिन धूप में सूखाने के बाद डालें।
- फिर वापस से सूखे पत्ते डालिए।
- थोड़ी सी मिट्टी डालें।
- यहां पर अगर आप चाहते हैं कि इसमें फंगस की समस्या ना आए तो ट्राइकोडर्मा थोड़ा सा डाल दें।
- उसके बाद अगर आपके पास लकड़ी का बुरादा है तो वह डाल सकते हैं। लकड़ी का बुरादा सस्ते में मिल भी जाता है।
- फिर राख डाल सकते है।
- फिर आपको उपला/कंडा ले लेना है और उसके छोटे-छोटे टुकड़े करके डाल देना है।
- फिर वापस से आप सूखे पत्ते डाल दीजिए।
- भूसा है तो वह भी डाल दीजिए।
- अब अगर बची हुई जगह में आपको मिट्टी भरने के लिए कम पड़ रही है तो फिर कोकोपीट और खाद मिलाकर डाल सकते हैं।
- या फिर मिट्टी है आपके पास तो मिट्टी का मिश्रण भरकर पानी डाल दीजिए।
- फिर उसमें पौधा भी लगा सकते हैं।
- यह मिट्टी पोषक तत्वों से भरी हुई होगी। नीचे रखी चीजे धीरे-धीरे खाद बन जाएंगी और उस पौधे को पोषण मिलेगा।
यह भी पढ़े- गेंहू के इस बीज से किसानों को तगड़ी उपज मिलेगी, कीमत भी है आधी, कम खर्चे में होगा ताबड़तोड़ मुनाफा