Gardening Tips: मनी प्लांट में मिलीबग लग रहा है तो फ्री का यह स्प्रे डालें, सारी समस्या होगी समाप्त, जाने फ्री की खाद-फ्री का कीटनाशक

मनी प्लांट की पत्तियां पीली पड़ रही है, पौधा सूख रहा है या उसमें भी मिलीबग लग रहा है तो चलिए आपको यह इन सभी समस्याओं का समाधान बताते हैं-

मनी प्लांट में आने वाली समस्याएं

मनी प्लांट में विभिन्न प्रकार की समस्याएं आती है, जैसे की पत्तियां पीली पड़ना, शाखाओं के पत्ते झड़ने। इसके अलावा मिली बग का लगना जो की सफेद हुई जैसे होते हैं। इसके अलावा विकास रुक जाना तो आपको इसके लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है। बहुत आसान से समाधान है। मनी प्लांट के लिए आपको चार उपाय बताते हैं।

मनी प्लांट के लिए खाद

मनी प्लांट को पोषण देना चाहते हैं वह भी मुफ्त में तो घर में रखी चाय पत्ती से ताकतवर लिक्विड फर्टिलाइजर बना सकते हैं। जिसके लिए एक चम्मच चाय पत्ती पानी में डालना है और उसे कुछ समय के लिए रख देना है। फिर पानी का रंग बदल जाने के बाद उसे पानी को छानकर मिट्टी में डालना है। आप इसमें साफ पानी भी मिल सकते हैं।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: मनी प्लांट 10X रफ्तार से बढ़ेगा, ये घरेलू फ्री की खाद डालें, पत्ते रहेंगे हमेशा हरे और चमकदार

मनी प्लांट में लगे मिलीबग

मनी प्लांट में भी मिलीबग की समस्या आती है। मिलीबग गुड़हल के फूल में ज्यादातर देखा जाता है। लेकिन मनी प्लांट में भी इसकी समस्या आती है तो इसके लिए आप मुफ्त में उपाय बना सकते हैं। यहां पर आपको फ्री का कीटनाशक बताने जा रहे हैं। जिसके लिए आपको नीम की सूखी पत्तियां लेनी है, उसे पानी में भिगोकर पानी का रंग बदल जाने के बाद आपको स्प्रे बोतल में इस लिक्विड को छानकर दो से तीन दिन के अंदर में स्प्रे करना है, जब तक यह समस्या खत्म नहीं हो जाती।

मनी प्लांट सूख रहा तो क्या करें

मनी प्लांट की पत्ती सूख रहे हैं तो उसकी जगह को बदल देंगे। यानी कि अगर सीधी धूप के नीचे पौधा रखा है तो वहां से हटा दे। क्योंकि तेज धूप की वजह से पत्तियां जलने लगते हैं। लेकिन रोशनी की जरुरत होती है।

मनी प्लांट की शाखाओं में नहीं है पत्ते

अगर मनी प्लांट के शाखाओं में पत्ते नहीं है तो आप उन शाखाओं को काट दीजिए। पर उन्हें काटने के बाद एक बोतल में या जार में पानी भरकर शाखाओं को रख लीजिए। जिससे नई पौध तैयार हो जाएंगे।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: महिलाएं रोज़ाना फेंक रही हैं ये सफेद पानी, जिनमे छुपा है मनी प्लांट के लिए खजाना, पीली पत्तियां होंगी गहरी हरी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद