Gardening tips: मात्र 1 रूपए का शैंपू चुटकियों में दिलाएगा गुड़हल के पौधे में लगे मिलीबग से छुटकारा, पौधें में हो जाएगी फूलों की बौछार

Gardening tips: मात्र 1 रूपए का शैंपू चुटकियों में दिलाएगा गुड़हल के पौधे में लगे मिलीबग से छुटकारा, पौधें में हो जाएगी फूलों की बौछार

Gardening tips

दोस्तों कई लोगों को अपने घर पर कई तरह के पेड़ पौधे लगाने का काफी ज्यादा शौक होता है जिससे उनका गार्डन काफी सुंदर दिखाना शुरू हो जाता है लेकिन पौधें लगाने के साथ-साथ हमे पौधे में कई समस्या का सामना भी करना पड़ता है जिससे हमारे पोफे में किसी प्रकार का कोई रोग नहीं लगे, लेकिन दोस्तों कई बार पौधे में कीड़े लगने या फिर मिलीबग की समस्या आ जाती है जिसका सामना करने के लिए हम तरह तरह के उपाए अपना लेते है लेकिन हमे किसी में भी अच्छे रिजल्ट नहीं मिलते है लेकिन आज हम आपको मिलीबग से छुटकारा दिलाने के एक बहुत की कारगर उपाए केबारे में बताने जा रहे है जिससे आप आसानी से इस मिलीबग से छुटकारा पा लेंगे।

3 घंटे में पाये मिलीबग से छुटकारा

दोस्तों यदि आप भी मिलीबग से छुटकारा पाना चाहते है तो इसके लिए आपको 1 रूपए के शैम्पू की जरुरत होगी दोस्तों आपको इसके लिए एक स्प्रे बोतल में एक शैम्पू का पैकेट पानी के साथ मिलाना होगा जिसके बाद आपको जहाँ-जहाँ पौधे में मिलीबग है वहां इसका छिड़काव करना होगा और आपको इसे 3 घंटों के लिए छोड़ देना होगा और आप 3 घंटे बाद देलहेँगे की आपके पौधे में मिलीबग तुरंत गायब हो जायेगा, ये तरीका काफी ज्यादा आसान है जिसके बाद आपको इससे काफी अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा।

तेजी से पौधें की ग्रोथ के लिए करें इस खाद का इस्तेमाल

दोस्तों आपको पौधे की तेजी से ग्रोथ करने के लिए इसमें एक खाद का इस्तेमाल करना होगा। इस खाद को आप अपने घर पर बना सकते हैं। दोस्तों इसके लिए आपको 8 से 10 चम्मच चाय पत्ती की मात्रा लेनी होगी। इसके बाद आपको इस चाय पत्ती को पानी के साथ उबालकर रखना होगा। आपको इस पानी को पौधे की मिट्टी में डालना होगा। फिर आप चाय पत्ती को पौधे की मिट्टी के साथ अच्छी तरह से मिला ले और इसके बाद यह एक खाद का काम करेगा।

जो की बहुत ही ज्यादा बेहतरीन है यह आपके पौधे को अच्छी तरह से विकसित करेगा और साथ ही आपके पौधे में जीवन भर किसी भी समस्या का सामना आपको नहीं करना पड़ेगा की खाद बहुत ही नेचुरल और सरदार खाद मानी जाती है जिससे पौधों की ग्रोथ बहुत ही तेजी से होती है। इस खाद का इस्तेमाल आपको हफ्ते में दो से तीन बार करना होगा।

यह भी पढ़ें ये है दुनिया का सबसे बड़ा अमरूद, 1 किलो होता है इसका वजन एक एकड़ में खेती से होगी 5 लाख रूपए की तगड़ी कमाई, जाने कौन-सा अमरूद है

नमस्ते मित्रों, मैं ओशिन वर्मा। मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं। मुझे कई विशेष विषयों पर लिखना पसंद है जिसके जरिये मैं आप तक सही खबर पहुंचा सकूं। खेती, टेक्नोलॉजी, वायरल, हेल्थ इन सभी विषयों पर लिखना मेरी विशेषता है, मेरा मुख्य उद्देश्य आप तक सही और सच्ची घटनाओं की खबरें पहुँचाना है, इसलिए यदि आप इन विषयों को जानने के लिए उत्सुक है तो आप https://khetitalks.com/ के साथ जुड़े रहिए धन्यवाद ओशिन वर्मा।