Gardening Tips: लौकी की बेल में 5 पत्ते आते ही करें इस बेहतरीन चीज का इस्तेमाल, सिर्फ 10 दिनों में हो जाएगी झोला भरके लौकियों की भरमार
Gardening Tips
दोस्तों हम अपने बगीचे में तरह-तरह की सब्जियां और फलों की बागबानी करते हैं। बाजार में लौकी का भाव बहुत ही ज्यादा महंगा है जिसके चलते कुछ लोग लौकी खरीद नहीं पाते हैं और अपने घर की बगीचे में ही उगाना पसंद करते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए लौकी की बेल में कुछ ऐसी चीजों के इस्तेमाल करने के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप भी ढेर सारी लौकियाँ पा सकेंगे। हम सब्जियों की बागवानी करते समय तरह-तरह के उपाय करते हैं जिससे हमारे पेड़ पौधों की अच्छी तरह से ग्रोथ हो पाए और हम ढेर सारी सब्जियों का आनंद ले पाए। लेकिन आजकल ऐसा मुमकिन नहीं है।
कई फर्टिलाइजर में केमिकल मिला होता है जिससे आपके पौधों को उल्टा नुकसान हो जाता है और आपको अच्छे रिजल्ट्स मिलने की जगह आपके पौधों को उखाड़ कर फेंकना होता है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी नेचुरल ऑर्गेनिक चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल यदि आप अपनी लौकी की बेल में करेंगे तो आप भी ढेर सारी लौकियों का आनंद ले पाएंगे। चलिए जानते हैं कौन सी है यह खास चीज।
ऐसे करें इस खास चीज का इस्तेमाल
यदि दोस्तों आपकी लौकी का पौधा 20 से 22 दिन का पौधा है तो उसमें आपको सबसे पहले नीचे की पत्तियों को हटा देना है क्योंकि जब भी आप पौधों को पानी देते हैं तो मिट्टी पत्तों में छिटककर पत्तों से चिपक जाती है जिससे आपके पूरे पौधे में फंगस फैल सकता है। आप इस पौधे के आस-पास गड्डा एक से डेढ़ इंच का खोदे किसी भी खाद को देने से पहले आपको पौधे में सबसे पहले फफूंद नाशक का इस्तेमाल करना है फिर आपको पौधे की शुरुआती दिनों में मिट्टी के साथ नाइट्रोजन खाद को अच्छी तरह से मिला लेना है।
आपको इसमें एक चम्मच ह्यूमिक एसिड मिलना है। फिर आपको इसे अच्छी तरह से पर्याप्त पानी देना है। ह्यूमिक एसिड पूरी तरह से ऑर्गेनिक होती है जो पौधों की ग्रोथ करने के लिए काफी ज्यादा अच्छी मानी जाती है। इससे आपके पौधों की कई समस्या दूर होगी और आपके पौधे बहुत ही ज्यादा अच्छे से बढ़ोतरी कर सकेंगे और लौकी की बेल में ढेर सारी लौकिया आ सकेंगी।