Gardening Tips: लाखो मिर्च से भरेगा पौधा, ये फ्री की खाद डालें, पत्तियां मुड़ने और फूल गिरने की समस्या होगी समाप्त।
लाखो मिर्च से भरेगा पौधा
मिर्च के पौधे में कैसे ज्यादा मिर्ची ली जा सकती है, फूल गिरने की समस्या को कैसे रोका जा सकता है, पत्तियां मुड़ने से कैसे बचा जा सकता है इसके लिए आज हम यहां पर आपको कुछ फ्री की खाद बताने जा रहे हैं जिन्हें आप घर पर बना कर बड़े ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे मिर्ची के पौधे में बहुत सारी मिर्ची आएंगी।
लेकिन मिर्च का पौधा लगाते समय भी कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे की पीली मिट्टी में मिर्च का पौधा नहीं लगाना चाहिए, पानी की निकासी का ध्यान रखना चाहिए, बगीचे की मिट्टी में मिर्च लगाना चाहिए। देसी खाद डालनी चाहिए निराई गुड़ाई समय-समय पर करनी चाहिए। चलिए अब जानते हैं खाद कौन सी है।
मिर्च के लिए फ्री की खाद
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार मिर्च में कौन सी खाद देनी है इसके बारे में जानिए।
- सबसे पहले 100 ग्राम छांछ लेना है और उसे तीन से चार दिन के लिए रखना है। इसके बाद कपड़े या छन्नी की मदद से छानकर 1 लीटर पानी में मिलाकर पौधे में छिड़कना है।
- फिर तीन दिन के बाद गोमूत्र का छिड़काव करना है।
- वही जिस खाद की हम बात कर रहे हैं उसे बनाने के लिए एक कंडा लेना है उसे रात भर पानी में डुबो कर रखना है। सुबह इस एक लीटर पानी को पौधे की मिट्टी में डालना है।
- अगर फूल गिरने की समस्या आ रही है तो उसके लिए स्वागा डाल सकते हैं। पौधे की जड़ों में स्वागा डालकर पानी डाल देना है डाउनलोड।