Gardening Tips: खराब पड़े गमले में ये 100% काम आने वाली टिप्स के जरिये लगाए खूबसूरत और खिलेखिले गुलाब के पौधे, पड़ोसी भी पूछेंगे पौधों का सीक्रेट
टिप्स 1
दोस्तों आपको ढेर सारे गुलाब पाने के लिए सही किस्म का चुनाव करना होगा, इसके लिए आपके आसपास का वातावरण और गमले के आकार के अनुसार गुलाब की सही किस्म का चुनाव करना बहुत जरुरी होता है आप क्लाइम्बिंग किस्म का चुनाव कर सकते है ये एक बेलदार किस्म है जो गमले की दीवारों पर चढ़ सकती है, ये काफी बेहतरीन किम्स मानी जाती है, हाइब्रिड टी किस्म का भी चुनाव करना काफी अच्छा विकल्प होगा ये एक बड़ी और सुंदर किस्म है जो गमले में भी खूबसूरती से खिलती है, इससे आपको काफी फायदा होगा साथ ही आप गुलाब की काफी अच्छी पैदावार पा सकते है वो भी बिना किसी झंझट के।
टिप्स 2
दोस्तों आपको गुलाब के पौधे में नियमित रूप से और समय समय पर पानी देना जरुरी है, गर्मी के मौसम में आपको इसमें दिन में 5 से 6 बार पानी देना होगा इसके अलावा, गुलाबों को खाद भी देना जरुरी है, आप खाद के रूप में गोबर की खाद या यूरिया का इस्तेमाल कर सकते है, साथ ही आपको पौधे की कटाई करना भी जरुरी है, इससे आपका पौधा काफी अच्छा ग्रोथ होगा।
टिप्स 3
दोस्तों बहुत सारे गुलाब पाने के लिए अच्छी मिट्टी का चुनाव करना होगा साथ ही उपजाऊ मिट्टी की आवश्यकता होती है घर पर भी मिट्टी तैयार कर सकते हैं आप समान मात्रा में रेत, मिट्टी और गोबर की खाद मिला सकते हैं, ऐसा करने से आपके पौधे की ग्रोथ अच्छी होगी, और पौधे अच्छी तरह से अपनी जड़े फैला पाते है जिससे उनका काफी अच्छा विकसां हो पता है।