Gardening Tips: करेले के पौधे में डालें 4 चम्मच दही और देखें कमाल, बस एक बार अपना लिया ये घरेलू नुस्खा तो भूल जाना पड़ेगा बाजार का रास्ता

Gardening Tips: करेले के पौधे में डालें 4 चम्मच दही और देखें कमाल, बस एक बार अपना लिया ये घरेलू नुस्खा तो भूल जाना पड़ेगा बाजार का रास्ता

Gardening Tips

आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए कुछ ऐसे गार्डनिंग टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप भी अपने करेले के पौधे में बहुत ही अच्छा पैदावार कर सकते हैं और अपने करेले पौधे की ग्रोथ भी बहुत ही ज्यादा अच्छी कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी केमिकल या फर्टिलाइजर का इस्तेमाल नहीं करना है ना ही आपको उसमें किसी कीटनाशक का इस्तेमाल करना है।

आप आसानी से करेले के पौधे में ढेर सारे करेले का पैदावार कर सकते हैं और आपके बाजार से करेंगे की सब्जी खरीदने की झंझट भी करनी हो जाएगी, जिससे आपको महंगी सब्जियां और फलों को भी नहीं खरीदना पड़ेगा। आप अन्य पेड़ पौधों में भी इस नुस्खे का इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आप एक बार उसमें उसके का इस्तेमाल अपने पेड़ पौधों में कर लेते हैं तो इससे आपको जीवन पर इसमें किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है और आप आसानी से ढेर सारे करेले प्राप्त कर पाएंगे।

Gardening Tips

यह भी पढ़ें Gardening Tips: धनिया के पौधे में हो जाएगी धनिये बौछार, एक बार कर लिया किचन में रखी इस चीज का इस्तेमाल, तो भूल जाएंगे बाजार से 20 रुपए का धनिया खरीदना

अपनाएं ये घरेलू नुस्खा

दोस्तों आपको इस घरेलू नुस्खे को अपनाने के लिए आपके करेले के पौधे में मिट्टी के साथ दही को मिलाना होगा। उसको दही पेड़ पौधों के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। दही में कैल्शियम की मात्रा बहुत अधिक होती है जो पेड़ पौधों को कई पोषक तत्व देते हैं और साथ ही दही केमिकल और कीटनाशक वाले फर्टिलाइजर का भी खत्म कर देते हैं। यदि आपके पैर पौधे में किसी प्रकार की समस्या आ गई है तो दही उसे भी दूर कर देता है। इसमें कैल्शियम की भरपूर मात्रा होते हैं जो आपके पेड़ पौधों के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी होती है।

यदि आप दही को मिट्टी के साथ मिलकर इसमें करेले के पौधे लगाए तो इससे आपके पौधे में बहुत ही अच्छी ग्रोथ होगी। साथ ही आप इसमें चाहे तो 20% गोबर की खाद और 20% वर्मी कंपोस्ट की आंखों को फिट की मिल सकते हैं। इससे भी आपके करेले के पौधे बहुत ही अच्छे विकसित होंगे और आपके करेले के पौधे में जीवन भर कोई समस्या नहीं आएगी जिससे आपके करने के पौधे की ग्रोथ में बहुत ही अच्छी बढ़ोतरी आपको देखने मिलेगी और आपको ढेर सारे करेले मिले का आनंद लेने मिलेगा।

यह भी पढ़ें Gardening Tips: जी हाँ! बच्चों के लिखने वाली चॉक गुड़हल के पौधे में फूंक देगी जान, सिर्फ 10 दिनों में गुड़हल के पौधे में हो जाएगी खिलखिलाते फूलों की बौछार

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद