Gardening Tips: बरसात के मौसम में मनी प्लांट में निकलेगी नई-नई पत्तियां, बस पौधे में एक चम्मच डालें ये चीज अनगिनत पत्तियों से हरा भरा होगा पौधा

On: Thursday, May 29, 2025 9:00 PM
Gardening Tips: बरसात के मौसम में मनी प्लांट में निकलेगी नई-नई पत्तियां, बस पौधे में एक चम्मच डालें ये चीज अनगिनत पत्तियों से हरा भरा होगा पौधा

ये चीज मनी प्लांट को हरा भरा बनाने के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है इसका उपयोग पौधे में जरूर करना चाहिए तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

बरसात के मौसम में मनी प्लांट होगा हरा भरा

बरसात के मौसम में मनी प्लांट को हरा भरा घना बनाने के लिए आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो मनी प्लांट के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है इस चीज में कई तत्व के गुण होते है जो पौधे की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए बहुत लाभकारी साबित होते है ये चीज आपको बाजार में आसानी से खाद की दुकान में मिल जाएगी। ये न केवल पौधे की ग्रोथ को बढ़ाने का काम करती है बल्कि पौधे को कीड़ों से भी बचाती है तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: मोगरे का पौधा 3-3 गुच्छों में फूलों से भर जायेगा, बस पौधे में एक चम्मच डालें ये जादुई चीज और देखें शानदार कमाल, जाने नाम

मनी प्लांट में डालें ये चीज

मनी प्लांट में डालने के लिए हम आपको समुद्री शैवाल यानि सीवीड खाद के बारे में बता रहे है सीवीड खाद एक प्राकृतिक फायदेमंद खाद है ये मनी प्लांट को जरुरी तत्व प्रदान करती है जिससे पौधे की वृद्धि तेजी से होती है सीवीड खाद में प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, फॉस्फोरस, आयरन, जिंक, पोटैशियम जैसे कई पोषक तत्व होते है जो मनी प्लांट के लिए एक बेहतरीन उर्वरक की तरह काम करते है। इसको पौधे में डालने से पौधे में नई नई पत्तियां आती है सीवीड पौधे को रोग और कीटों से बचाने में भी मदद करता है

कैसे करें उपयोग

मनी प्लांट में सीवीड खाद का उपयोग बहुत गुणकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में एक चम्मच सीवीड खाद को डालना है फिर इस फर्टिलाइजर को मनी प्लांट की मिट्टी में डालना है ऐसा करने से पौधे को महत्वपूर्ण पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पौधे में नई पत्तियां आएंगी और पत्तों का साइज बड़ा चमकदार होगा। इसका उपयोग आप महीने में एकबार पौधे में कर सकते है। ये एक प्रभावी और शक्तिशाली फर्टिलाइजर होता है।

यह भी पढ़े Gardening tips: लौकी के पौधे में एक चम्मच डालें किचन में रखी ये चीज, लंबी-लंबी लौकी से लद जाएगी बेल पैदावार में होगी बेशुमार वृद्धि, जाने नाम

Leave a Comment