Gardening tips: गर्मियों में मोगरे का पौधा अनगिनत फूलों से लबालब भर जाएगा, बस पौधे में डालें माली का बताया हुआ ये घोल, जाने नाम

On: Thursday, April 3, 2025 1:00 PM
Gardening tips: गर्मियों में मोगरे का पौधा अनगिनत फूलों से लबालब भर जाएगा, बस पौधे में डालें माली का बताया हुआ ये घोल, जाने नाम

ये उर्वरक मोगरे के पौधे में फूलों की पैदावार को बढ़ाने के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है इसमें कई तरह के पोषक तत्व के गुण होते है तो चलिए विस्तार से जानते है कौन सा घोल है।

मोगरे का पौधा फूलों से लबालब भर जाएगा

अगर आप अपने बगीचे में लगे मोगरे के पौधे में फूलों की पैदावार को बढ़ाना चाहते है तो आज हम आपको एक ऐसे उर्वरक के बारे में बता रहे है जिसका उपयोग आपको पौधे में जरूर करना है इस उर्वरक को आप अपने घर में ही आसानी से तैयार कर सकते है इसमें कई तरह के पोषक तत्व होते है जो पौधे को पोषण देने का काम करते है जिससे पौधे में फूल अनगिनत मात्रा में खिलने लगते है और पौधे की ग्रोथ अच्छे से होती है तो चलिए जानते है कौन सा उर्वरक पौधे को देना है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: तपती गर्मी में सुख रही है तुलसी तो मिट्टी में डालें ये चीज, पौधे में आएंगी नई पत्तियां, जाने नाम

मोगरे के पौधे में डालें ये उर्वरक

मोगरे के पौधे में डालने के लिए हम आपको चावल के माड़, छाछ, और एप्सम सॉल्ट से तैयार घोल के बारे में बता रहे है चावल के माड़ में प्रोटीन, फ़ाइबर, कैल्शियम, फ़ॉस्फ़ोरस, आयरन, पोटैशियम और जिंक जैसे पोषक तत्व के गुण भरपूर होते है जो पौधे को पोषण देते है छाछ मोगरे के पौधे में फूलों की पैदावार और पौधे की ग्रोथ को बढ़ाता है छाछ में मौजूद लाभकारी बैक्टीरिया पौधे को बीमारियों और कीड़ों से बचाते है छाछ में कैल्शियम, फ़ॉस्फ़ोरस, पोटैशियम जैसे कई मिनरल्स होते है जो पौधों के लिए फ़ायदेमंद साबित होते है एप्सम सॉल्ट मोगरे के पौधे को मजबूत और घना बनता है जिससे पौधा स्वस्थ रहता हैं। इन सभी चीजों से तैयार घोल का इस्तेमाल मोगरे के पौधे में जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

मोगरे के पौधे में चावल के माड़, छाछ, और एप्सम सॉल्ट से तैयार घोल का उपयोग बहुत फायदेमंद और उपयोगी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में चावल के माड़, आधा कप छाछ, और आधा चम्मच एप्सम सॉल्ट को डालकर अच्छे से मिलाना है फिर मोगरे के पौधे की मिट्टी की निराई गुड़ाई करके पौधे में हफ्ते में एकबार डालना है। ऐसा करने से मोगरे का पौधा ढेरों फूल देने लगेगा।

यह भी पढ़े Agricultural Tips: नीलगाय से तंग है किसान तो खेत के किनारे लगाएं ये पौधा, खेत से कोसों दूर रहेंगे जानवर कमाई भी होगी “दिन दिन दूनी रात चौगुनी”

Leave a Comment