Gardening Tips: अप्रैल में गुलाब-गुड़हल समेत स्टॉबेरी के पौधों में डालें ये पावरफुल उर्वरक, फल फूल दोनों का साइज होगा बड़ा, जाने नाम

अप्रैल के महीने में पौधों को देखभाल के अलावा अच्छे पौष्टिक फर्टिलाइजर की बहुत ज्यादा जरूरत होती है तो चलिए जानते है पौधों में कौन सा फर्टिलाइजर देना है।

पौधों में फल फूल दोनों का साइज होगा बड़ा

अप्रैल के महीने में गुलाब, गुड़हाई, स्टॉबेरी जैसे कई फूल, फल, सब्जियों के पौधों में एक अच्छे उर्वरक की बहुत जरूत होती है क्योकि इस महीने से गर्मी का प्रभाव पौधों में पड़ने लगता है जिससे पौधे सूखने और मुरझाने लगते है आज हम आपको एक ऐसे जैविक फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है जो पौधों में पैदावार को बढ़ाने के लिए बहुत लाभकारी साबित होता है इस फर्टिलाइजर को आप अपने घर में ही आसानी से तैयार कर सकते है तो चलिए जानते है कौन सा फर्टिलाइजर है।

यह भी पढ़े Gardening tips: मिर्च के पौधे में सरसों की खली के साथ 1 चम्मच डालें किचन में रखी ये चीज, पौधे में पत्ती से ज्यादा नजर आएगी मिर्च, जाने नाम

अप्रैल में सभी पौधों में डालें ये पावरफुल उर्वरक

अप्रैल के महीने में बगीचे में लगे सभी पौधों में डालने के लिए हम आपको सरसों की खली, वर्मीकम्पोस्ट या गोबर की खाद, लकड़ी की राख, एप्सम सॉल्ट से तैयार उर्वरक के बारे में बता रहे है सरसों की खली पौधों को आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करती है मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार करती है और कीड़ों व बीमारियों से बचाव में मदद करती है। वर्मीकम्पोस्ट पौधों के लिए एक बेहतरीन प्राकृतिक खाद है जो उनकी वृद्धि को बढ़ावा देती है लकड़ी की राख पौधों को कीट रोग से बचाती है और एप्सम सॉल्ट फल फूल दोनों के साइज और ग्रोथ को दोगुना करता है। इन सभी चीजों से तैयार उर्वरक का इस्तेमाल पौधों में जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

बगीचे में लगे सभी पौधों में सरसों की खली, वर्मीकम्पोस्ट, लकड़ी की राख, एप्सम सॉल्ट से तैयार उर्वरक का उपयोग बहुत फायदेमंद साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए एक बाल्टी पानी में 2 मुट्ठी सरसों की खली, एक मुट्ठी वर्मीकम्पोस्ट, 2 चम्मच लकड़ी की राख और 2 चम्मच एप्सम सॉल्ट को डालकर अच्छे से मिक्स करना है फिर इस छानकर सभी पौधों में एक मग डालना है ऐसा करने से पौधों को पोषण प्राप्त होगा जिससे पौधे धूप में भी खिले खिले रहेंगे।

यह भी पढ़े Gardening Tips: सिर्फ 10 रूपए की ये चीज नींबू के पौधे में फूंक देगी जान, गर्मियों में छोटा सा पौधा अनगिनत नींबू से लद जाएगा, जाने नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद