Gardening Tips: मोगरा में होगा फूलों का विस्फोट, ऊपर की मिट्टी हटाकर डालें यह ताकतवर खाद, फिर देखें चौकाने वाला रिजल्ट

On: Monday, July 21, 2025 3:00 PM
मोगरा के लिए खादों का मिश्रण

अगर मोगरा के पौधे में फूल नहीं आ रहे हैं, तो आइए आपको यहाँ बताते हैं खादों का ऐसा मिश्रण जिससे 100% फूल आएंगे-

मोगरा में फूलों की कमी

मोगरा के पौधे में सुंदर सफ़ेद सुगंधित फूल होते हैं, इसलिए ज़्यादातर लोग इसे अपने घर में लगाते हैं, लेकिन अगर मोगरा के पौधे में फूल ही नहीं आ रहे हैं, तो समस्या खड़ी हो जाती है, तो आइए यहाँ जानते हैं कि कौन सा खाद डालें जिससे मोगरा में ज़्यादा फूल आएँ और पत्तियाँ भी चमकें, तो चलिए बताते हैं वो खाद कौन सी है और उसे कितनी मात्रा में कैसे दें।

मोगरा के लिए खादों का मिश्रण

  • यहाँ हम मोगरा में कई तरह की खाद डालने जा रहे हैं, तो सबसे पहले आपको ध्यान रखना होगा कि मोगरा के पौधे की मिट्टी सूखी होनी चाहिए, उसके बाद ऊपर की मिट्टी को थोड़ा हटा दें, फिर सबसे पहले हमें इसमें दो से तीन मुट्ठी वर्मीकम्पोस्ट खाद डालनी है, इसकी जगह आप पुरानी गोबर की खाद भी ले सकते हैं।
  • इसके बाद आधा चम्मच एप्सम साल्ट, फिर आधा चम्मच चायपत्ती, एक चम्मच सरसों खली डालें, दो से तीन केले के छिलके सुखा लें और उन्हें छोटे टुकड़ों में काटकर डाल दें। फिर अंत में हमें मिट्टी को ढकना है।
  • 1 लीटर पानी लें और उसमें 3 एमएल सीवीड एक्सट्रेक्ट डालें। फिर इसे पानी में अच्छी तरह मिलाएँ और मिट्टी में डाल दें।

फिर आप देखेंगे कि कुछ ही दिनों में मोगरा में खूब सारे फूल आ जाएँगे। अगर यह उपाय काम करता है, तो फूल आने के कुछ दिन बाद आप इसे फिर से डाल सकते हैं ताकि फूल जल्दी दोबारा आ जाएँ।

यह भी पढ़े-Profitable trees: एक बीघा से 1 करोड़ रु कमाना है तो यह पेड़ लगाए किसान, जहाज बनाने के लिए इसकी लकड़ी होती है इस्तेमाल

बरसात में मोगरा की देखभाल

बरसात के मौसम में मोगरा को बारिश के पानी से बचाना चाहिए। अगर बारिश का पानी पौधे पर पड़ता है तो उसमें फूल कम आते हैं क्योंकि उसमें नाइट्रोजन होता है, इसलिए यह पौधे की वृद्धि के लिए अच्छा होता है, लेकिन फूल फिर से कम होने लगते हैं, इसलिए या तो गमले को ऊपर तक मिट्टी से भर दें या फिर बारिश रुकने तक गमले को किसी छायादार जगह पर रखें, लेकिन उसे धूप मिलती रहनी चाहिए।

यह भी पढ़े-किसानों के ऊपर हुई पैसों की बारिश, धान के किसानों को 15 हजार रु प्रति एकड़ दे रही सरकार, अन्य फसलों पर 10 हजार रु, जानिए योजना

Leave a Comment