Gardening Tips: हल्दी के पौधे को सालों साल बरकरार रखने के लिए करें ये काम, सिर्फ 1 महीने में मिलेंगी झोला भरकर हल्दी, भूलकर भी नहीं जाना पड़ेगा हल्दी खरीदने बाजार

Gardening Tips: हल्दी के पौधे को सालों साल बरकरार रखने के लिए करें ये काम, सिर्फ 1 महीने में मिलेंगी झोला भरकर हल्दी, भूलकर भी नहीं जाना पड़ेगा हल्दी खरीदने बाजार

इन बातों का जरूर रखें ख्याल

  • दोस्तों आपको हल्दी के पौधे को ज्यादा धुप में नहीं रखा है।
  • इसमें समय-समय पर आवश्यकतानुसार खाद देना है।
  • ज्यादा पानी की मात्रा नहीं करनी है वरना पौधा गलना शुरू हो जाएगा।
  • बुवाई के 30 से 35 दिनों में खाद देना भी जरुरी होता है।

इस तरह करें गमले को तैयार

दोस्तों यदि आप भी हल्दी उगाना चाहते है तो सबसे पहले आपको इसकी मिट्टी की तैयारी करनी होगी। आपको गोबर की खाद मिलाकर मिट्टी को तैयार करना होगा। सबसे पहले आप गोबर और मिट्टी का 40% मिश्रण बना लें, उसके बाद इसे एक गमले में भर दे और फिर आप अच्छी गुणवत्ता वाले बीज को लेकर गमले में ही बहुत सारी हल्दी उगा सकते हैं।

यह भी पढ़ें Gardening Tips: बस 1 बार लौकी की बेल में डालें ये फ्री की खाद, मिलेंगी झोला भर- भरके अनगिनत लौकियां, रिश्तेदार भी घर आकर पूछेंगे ढेरों लौकियां पाने का राज

यदि आप चाहे तो इसके अंदर कुछ ऐसे कीटनाशक भी मिला सकते हैं जिससे आपके पौधे में कीट ना लगें, यदि आप अच्छी तरह से गमले की तैयारी कर लेते है तो आपको ज्यादा मेहनत आगे नहीं करनी होती है और आप काफी बंपर पैदावार देख सकते है।

करिये सही बीजों का चुनाव

  • दोस्तों घर के गमले में हल्दी लगाने के लिए आपको अच्छी गुणवत्ता वाले बीजों का चयन करना होगा जो कि आपको किसी भी नर्सरी से आसानी से मिल जाएंगे।
  • फिर उसके बाद आपको इस लाकर गमले में बड़ी चतुराई से बोना होगा जिसके बाद आपको इसकी गुड़ाई भी बहुत ही ध्यान से करनी होगी।
  • दोस्तों आपको इसकी गुड़ाई करने के लिए इसके मिट्टी के ऊपरी ऊपरी भाग को ही थोड़ा-थोड़ा सा गुड़ाई करना होगा। यदि आप ज्यादा गुड़ाई करेंगे तो इससे आपकी हल्दी की गांठ ऊपर आ सकती है और आपका हल्दी का पौधा नहीं लग पाएगा।

यह भी पढ़ें Gardening Tips: कनेर के पौधे में ये 1 नंबर खाद खिलखिला देगी ढेरों फूल, बस 1 बार करें उपयोग, भूल जायेंगे पौधे की हर समस्या…

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद