Gardening Tips: लौकी की बेल में हजारों लौकी झूलते दिखेगी, 50 ग्राम यह सस्ती खाद डालें, खाते-खाते थक जाएंगे लौकी

Gardening Tips: लौकी की बेल में हजारों लौकी झूलते दिखेगी, 50 ग्राम यह सस्ती खाद डालें, खाते-खाते थक जाएंगे लौकी।

लौकी की बेल में हजारों लौकी झूलते दिखेगी

लौकी की सब्जी सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती है। लेकिन बाजार में अब इस प्रकार की लौकी मिलती है कि उनमें पैसे बर्बाद करने के बराबर है। क्योंकि उन्हें पकाने में बहुत ज्यादा समय लगता है और पोषक तत्व भी कम होते हैं। कुछ लोगों का कहना होता है कि इंजेक्शन के द्वारा केमिकल से यह सब्जियां तैयार की जाती है। लेकिन सभी किसान ऐसा नहीं करते हैं कुछ लोग जल्दी में अधिक पैसा कमाने के लिए इस तरह के काम करते हैं तो अगर आप चाहे तो अपने घर पर भी इस तरह की हरी सब्जियां उगा सकते हैं। इसमें किसी तरह का कोई मेहनत नहीं आता। बहुत ज्यादा जमीन जगह की जरूरत नहीं होती है।

आप बड़े कंटेनर में प्लास्टिक के बाल्टी में भी बना सकते हैं। लेकिन अगर आपने जमीन पर भी लौकी का पौधा लगाया है और उसमें फल कम लग रहे हैं, फूल झड़ रहे हैं तो चलिए आपको हम बताते हैं कि कौन सी आप सस्ती खाद पौधे को देंगे तो ढेर सारी लौकी आपको मिलेंगी। एक ही बेल से हजारों लौकी मिलेगी, खाते-खाते लौकी थक जाएंगे। बाजार से खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

यह भी पढ़े- बिना जमीन और छत के दिवार पर उगेंगी सब्जियां, ये जबरदस्त जुगाड़ Video में देखें, हरी सब्जियां लगाने की टेंशन खत्म

50 ग्राम यह सस्ती खाद डालें

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए लौकी के पौधे में कौन सी खाद कैसे डालें।

  • यहां पर हम लौकी के पौधे के लिए आपको दो खाद की जानकारी देने जा रहे हैं।
  • जिसमें सबसे पहले तो आपकी गोबर की खाद हो गई। आपको पुरानी गोबर की 1 खाद लेनी है।
  • लौकी की जो मुख्य जड़ है, उसके आसपास हल्की गुड़ाई करके खरपतवार निकाल कर मिट्टी में इस गोबर की खाद को मिला देना है।
  • उसके बाद दूसरी खाद है सरसों की खली जिसे मस्टर्ड केक कहते हैं। यह 50 ग्राम आपको लेना है और एक रात के लिए पानी में भिगोकर रखना है।
  • दूसरे दिन जितना खाद का मिश्रण तैयार है उतना ही उसमें पानी मिला लीजिए और फिर पौधे की जड़ के पास गिरा दीजिए। इससे सीधे पौधे की जड़ को पोषण मिलेगा और पूरी बेल में ढेर सारी लौकी आएंगी।
  • इसके अलावा आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जहां पर आप सब्जी के पौधे लगा रहे हैं वहां पर आसपास पीले फूल जैसे कि गेंदा का फूल जरूर लगाए ताकि परागण करने वाले जरूर आए।

यह भी पढ़े-गुलाब के पौधे में आधा चम्मच चायपत्ती का जादू देख सन्न रह जाएंगे आप, सैकड़ों फूलों से भरेगा पौधा, इस तरीके से करें यह काम

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद