Gardening Tips: हजारों-लाखों नींबू से झूल जायेगा गमले में लगा पौधा, बस एक बार करिये इस 1 No. चीज का इस्तेमाल…आईये इस आर्टिकल के जरिये जानते है कौन-सी है वह चीज।
Gardening Tips
कई लोग घर पर ही तरह-तरह के पौधों को लगाने का शौक रखते हैं और उन्हें गार्डनिंग करना काफी ज्यादा पसंद होता है। पौधों की देखभाल करना बहुत ही मुश्किल काम होता है। दोस्तों, लेकिन कई बार हम अपने पौधों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए तरह-तरह की कीटनाशक फर्टिलाइजर कभी इस्तेमाल करते हैं जिसे हमारे पौधों को काफी नुकसान भी पहुंच जाता है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं। नींबू के पौधे के बारे में नींबू का पौधा गार्डन में लगाने से आपके पैसे भी बचेंगे और आपकी बार-बार बाजार जाने की झंझट भी खत्म हो जाएगी। आईये जानते है किस तरह नींबू के पेड़ से आप बहुत सारे फल का सकते हैं और आपको इसमें किस चीज का इस्तेमाल करना है जिससे आपके नींबू के पेड़ में ढेर सारे नींबू आ सके।
नींबू से लद जायेगा आपके घर का पौधा
- सबसे पहले ढेर सारे नींबू पाने के लिए खाद बनाने के लिए उसकी गुड़ाई कर लेनी है।
3 से 4 दिन बाद आपको खाद को पौधों में डालना है जिससे की खाद उसके अंदर तक पहुंच जाएगा और आपके पौधे भी और आपके पौधे को बेहतर पोषक तत्व मिल पाएंगे। - इसके लिए पत्तों से बनी खाद का उपयोग करना पड़ेगा पत्तों से बनी खाद को बनाने के लिए आपको 100 से 200 पत्ते लेकर उसमें लकड़ी की राख मिला देनी है। इसके बाद इसको मिट्टी में डाल देना है। फिर आपका पौधा हरा-भरा हो जायेगा।
- आप नींबू के पौधे में डालने के लिए दूसरी खाद का भी उपयोग कर सकते हैं यह खाद गोबर की खाद कहलाती है। गोबर की खाद डालने से भी पौधे को काफी अच्छा पोषण मिलता है। जिससे की पौध नींबू से लद जाता है।
इन बातों का जरूर रखें ध्यान
- नींबू का पेड़ आपको ऐसी जगह लगाना होगा जहां उसे कम से कम 7 से 8 घंटे की धूप मिल सके। आपको इसमें पर्याप्त पानी भी देना होगा नींबू का पौधा जहां भी लगा है वहां ज्यादा पानी जमा न हो इससे पौधा गल भी सकता है इसका भी ध्यान रखना होगा।
- इसके लिए आपको समय-समय पर कीटनाशक का प्रयोग भी करना होगा क्योंकि नींबू के पौधों में कभी-कभी कीड़े लगने की संभावना होती है, जिससे कि आपका पौधा खराब हो सकता है, इससे बचने के लिए आपको कीटनाशक का प्रयोग जरूर करना चाहिए।
- समय पर इसको खाद देना भी काफी आवश्यक होता है आप इसमें गोबर की खाद वर्मी कंपोस्ट या जैविक खाद का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं, जिससे अच्छा पैदावार हो सके।