Gardening Tips: गुलाब का पौधा फूलों से टूट पड़ेगा, लौकी के छिलके की खाद ऐसे बनाकर डालें, फूलों की आ जाएगी बहार

Gardening Tips: गुलाब का पौधा फूलों से टूट पड़ेगा, लौकी के छिलके की खाद ऐसे बनाकर डालें, फूलों की आ जाएगी बहार।

गुलाब का पौधा फूलों से टूट पड़ेगा

गुलाब बेहद खूबसूरत फूल होता है। ज्यादातर लोगों को फूलों में गुलाब ही पसंद आता है। गुलाब की कई वैराइटी भी आती है। हर रंग में गुलाब मिल जाएगा। कई विदेशी वैरायटी भी है तो अगर आपने भी घर में गुलाब का पौधा लगाया है और फूल ज्यादा लेना चाहते हैं तो आज हम आपको एक जैविक खाद बताने जा रहे हैं। जो की बड़ी ही आसानी से आप घर पर तैयार कर सकते हैं। इसे कोई बच्चा भी तैयार कर लेगा। यानी कि इसको तैयार करना मुश्किल नहीं है और यह फ्री में तैयार होगी। क्योंकि लौकी के छिलके और पानी के साथ इसे तैयार करना है तो चलिए आपको बताते हैं कि खाद को बनाएंगे कैसे और इस्तेमाल कैसे करेंगे।

यह भी पढ़े- 15 दिसंबर से पहले करें इस सब्जी की खेती, मंडी में होगी शानदार एंट्री, एक एकड़ से 4 लाख तक कमाई

लौकी के छिलके की खाद ऐसे बनाकर डालें

नीचे लेकर बिंदुओं के अनुसार जानिए लौकी के छिलके की खाद कैसे बनाएंगे।

  • इस खाद को बनाने के लिए आपको दो चीजों की आवश्यकता होगी। एक लौकी का छिलका दूसरा अनाज का पानी। यानी की दाल या चावल का पानी।
  • जिसमें सबसे पहले आपको लौकी के छिलके इकट्ठा कर लेने हैं और उसे 1 लीटर पानी में मिलाकर 3 दिन के लिए रखना है। आप इसे ऐसी जगह पर रखें जहां पर धूप ना आती हो। यानी कि अंधेरा हो वहां पर रख दीजिए।
  • तीन दिन के बाद आपको इन छिलकों को अच्छे से पीस लेना है।
  • उसके बाद अनाज का पानी लेना है यहाँ पर पानी आप 1 लीटर की मात्रा में ले सकते हैं।
  • फिर लौकी के छिलकों का घोल और अनाज का पानी दोनों अच्छे से मिलाकर उसमें एक चम्मच नमक मिलाना है।
  • फिर इस खाद को मिट्टी की गुड़ाई करके सुबह या शाम के वक्त डाल देना है।

यह भी पढ़े- गेंहू के इस बीज से किसानों को तगड़ी उपज मिलेगी, कीमत भी है आधी, कम खर्चे में होगा ताबड़तोड़ मुनाफा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद