इस लेख में गुलाब के लिए बेहतरीन खाद के साथ कैसे देखभाल इसकी जानकारी भी दी गई। तब चलिए आज कुछ नए Gardening tips लेते है।
गुलाब का पौधा बनेगा गुलदस्ता
गुलाब को फूलों के राजा के नाम से भी जाना जाता है। गुलाब बेहद खुशबूदार फूल होता है। इसकी देसी वैरायटी भी बहुत अच्छी होती है, उसमें भी बड़े-बड़े फूल आते हैं, कम देखभाल में तैयार हो जाती है। अगर आपकी जमीन थोड़ी बहुत भी उपजाऊ है तो कुछ भी करने की जरूरत नहीं पड़ती है। लेकिन फिर भी अगर किसी वैरायटी में फूल कम आ रहे हैं तो चलिए आज इस लेख में आपको सस्ती सरल और देसी खाद की जानकारी देते हैं। जिसका इस्तेमाल करके आप गुलाब के पौधे से ज्यादा फूल ले सकते हैं।
लेकिन इससे पहले आपको बता दे की गुलाब के पौधे की मिट्टी को बढ़िया आपको भुरभुरी बनाना है। मिट्टी की निराई गुड़ाई करना है। पानी के निकासी का ध्यान रखना है कि गमले में पानी तो नहीं रुक रहा है, पौधे को धूप वाली जगह पर रखना है, जहां पर पूरे दिन की बढ़िया धूप आती हो।
यह भी पढ़े- 100 साल तक खेत में नहीं आएंगे चूहे, ये कारगर उपाय चूहे की सात पीढ़ियों को सिखाएंगे सबक
गुलाब के लिए देसी-सस्ती-सरल खाद
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए गुलाब के पौधे में कौन-सी खाद दे सकते हैं-
- गुलाब के लिए सरसों की खली की खाद बेहतरीन होती है।
- इस खाद को इस्तेमाल करने के लिए पहले सरसों की खली को पानी में चार से पांच दिन के लिए भिगोकर रखना है।
- इसके बाद इस मिश्रण को पानी में मिलाकर मिट्टी की गुड़ाई करके डालना है।
- ध्यान रखें कि गुलाब के तने से दूरी पर इस खाद को डालिए।
- यह गरम खाद होती है।
- मात्रा की बात करें तो अगर पाउडर के रूप में सरसों की खली इस्तेमाल कर रहे हैं तो 20 से 25 ग्राम ही करना है।
- इस खाद से पौधे को पोषण मिलेगा।
- फंगस की समस्या अगर आपके पौधे में आ रही है तो नीम की खली, हल्दी आदि भी डाल सकते हैं।
सरसों खली डालने से फायदे
सरसों की खली फूलों के साथ सब्जियों के पौधे के लिए भी बढ़िया होती है। इसकी खाद बेहतरीन होती है। लेकिन 4 से 5 दिन तक पानी में भिगोकर ही इस्तेमाल करें। मात्रा बेहद कम ले। सरसों की खली की खाद में नाइट्रोजन, पोटेशियम और फास्फोरस जैसे कई पोषक तत्व होते हैं। सरसों की खली मिट्टी में मिलाने से मिट्टी की संरचना में सुधार होता है। पौधे के तने मजबूत होते हैं। पौधे के विकास में यह खाद सहायक होती है।