Gardening Tips: गुड़हल के ढेरों फूलों से झूल जायेगा आपके बगीचे का पौधा, बस एक बार करें इस कमाल की चीज का इस्तेमाल, पौधे की हर समस्या को करेगा छूमंतर

Gardening Tips: गुड़हल के ढेरों फूलों से झूल जायेगा आपके बगीचे का पौधा, बस एक बार करें इस कमाल की चीज का इस्तेमाल, पौधे की हर समस्या को करेगा छूमंतर

Gardening Tips

हम अक्सर पौधों के साथ कई समस्याओं का सामना करता है। कभी हमारे पेड़ पौधे सूख जाते हैं तो कभी उनके फूल गिर जाते हैं तो कई बार हमारे पौधों की ग्रोथ अच्छे से नहीं हो पाती है और उन्हें कलियां भी नहीं आती है। लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए एक बहुत ही अच्छी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपके पौधों में भी ग्रोथ होना शुरू हो जाएगी और आपके पौधों में ढेर सारे फूल आना भी शुरू हो जाएंगे।

इस चीज के इस्तेमाल से आपके पौधों की 99% समस्या दूर हो जाएगी और आपको पौधों में कई सारे फूल देखने को मिलेंगे, जिससे आपका बगीचा भी खिला रहेगा और आपके फूल भी कभी मुर्झाएगे नहीं आईये जानते हैं कौन सी है यह खास चीज और कैसे करना है इसका इस्तेमाल।

गुड़हल के पौधे में आएंगे ढेरों फूल

सभी के घरों में गुड़हल के पौधे लगे होते हैं लेकिन कई बार हम इनकी बागवानी कैसे करना है। इस चीज पर ध्यान नहीं देते हैं जिससे हमारे पौधों की ग्रोथ रुक जाती है और हमारे पौधों में फूल आना भी बंद हो जाते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम इनमें कई चीजों का उपयोग करते हैं लेकिन फिर भी हमारे पौधे अच्छी ग्रोथ नहीं करते हैं और हमारे पौधे खराब हो जाते हैं।

Gardening Tips

यह भी पढ़ें धरती का ऐसा पौधा, सूंघने से बीमारी का होता है खात्मा, औषधियों का है बाप, जानिए इस पौधे के बारे में

जिस वजह से हमें उन्हें उखाड़ कर फेंकना पड़ता है, लेकिन आज हम आपके लिए एक बहुत ही अच्छी चीज लेकर आया है जिससे आपका पौधा हर समस्या से बच सकता है। दोस्तों आपको गुड़हल के पौधे में अच्छी ग्रोथ करने के लिए इसमें कलियों को वापस लाने के लिए अपने गुड़हल के पौधे मैं एक फर्टिलाइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसे आप आसानी से अपने घर पर तैयार कर सकते हैं। आईए जानते हैं आप इस फर्टिलाइजर को कैसे अपने घर पर तैयार कर सकते हैं और आपको कैसे करना है फर्टिलाइजर का इस्तेमाल।

इस तरह तैयार करें फर्टिलाइजर

  • इस फर्टिलाइजर को बनाना बेहद आसान है जिससे आपके गुड़हल के पौधे की ग्रोथ बहुत ही ज्यादा तेजी से और अच्छी तरह से हो पाएगी इसमें कभी भी कीड़े मकोड़े लगने की समस्या नहीं होगी और ना ही आपका पौधा कभी मुरझाएगा।
  • दोस्तों इस फर्टिलाइजर को बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक ग्लास में 1 से 2 लीटर पानी लेना होगा, आपको इसमें 2 से 3 चम्मच चाय पत्ती लेनी होगी और फिर पानी में इस एक चम्मच चाय पत्ती को मिलाना होगा।
  • इसके बाद आपको एक चम्मच हींग लेनी होगी दोस्तों हींग गुड़हल के फूलों के लिए है, बहुत ही ज्यादा अच्छी मानी जाती है गुड़हल में आपको हींग का इस्तेमाल करना होगा फिर आपको दोनों चीजों को अच्छी तरह से पानी में घोल लेना है और इसका मिश्रण बना लेना है।
  • इसके बाद आपको इस फर्टिलाइजर को एक बाल्टी पानी में मिलना है और इसे फिर से घोलकर इसे अपने पौधों की मिट्टी पर डाल देना है। फिर कुछ ही दिनों में आपको ढेर सारे फूल मिलाना शुरू हो जायेगे।

यह भी पढ़ें Farming: ये छोटा सा फ्रूट लाएगा आपके शरीर में 10 हाथियों की ताकत, एक बार कर ली खेती तो सिर्फ 1 हफ्ते में हो जाएगी पैसो की बरसात

नमस्ते मित्रों, मैं ओशिन वर्मा। मैं 2 साल से पत्रकारिता कर रही हूं। मुझे कई विशेष विषयों पर लिखना पसंद है जिसके जरिये मैं आप तक सही खबर पहुंचा सकूं। खेती, टेक्नोलॉजी, वायरल, हेल्थ इन सभी विषयों पर लिखना मेरी विशेषता है, मेरा मुख्य उद्देश्य आप तक सही और सच्ची घटनाओं की खबरें पहुँचाना है, इसलिए यदि आप इन विषयों को जानने के लिए उत्सुक है तो आप https://khetitalks.com/ के साथ जुड़े रहिए धन्यवाद ओशिन वर्मा।