Gardening Tips: गेंदे के पौधे में पत्तियों से ज्यादा फूल नजर आएंगे, ये फ्री की खाद एक बार डालें, जादू होगा जादू।
गेंदे के पौधे में पत्तियों से ज्यादा फूल नजर आएंगे
गेंदे का फूल बहुत ही ज्यादा खूबसूरत होता है। कई रंगों में कई वैरायटी में गेंदे के फूल मिल जाता हैं। अगर आपने गेंदे का फूल लगाया है और फूल कम आ रहे हैं या एक बार फूल आने के बाद दोबारा फूल नहीं आ रहा है तो आज हम आपको बताएंगे कि आप गंदे के पौधे में ज्यादा फूल कैसे प्राप्त कर सकते हैं, उसके लिए घर पर कौन सी फ्री की खाद बना सकते हैं और गेंदे के पौधे में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
गेंदे में पानी डालते समय इन बातों का रखे ध्यान
गेंदे के पौधे में पानी देते समय ध्यान रखना है कि हमेशा ऊपर से पानी नहीं देना है। बल्कि नीचे मिट्टी में पानी दीजिए। गेंदे के पौधे को बहुत ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है। मिट्टी की नमी खत्म होने के बाद ही पानी दीजिए। यानी की जरूरत के अनुसार ही पानी दीजिए बहुत ज्यादा पानी नहीं चाहिए होता। इसके अलावा जब भी गेंदे के पौधे के फूल सूख जाए तो उन्हें तोड़कर अलग कर दे तभी नए फुल आएंगे।
ये फ्री की खाद गेंदे के पौधे में डालें
गेंदे के पौधे के लिए जिस खाद की हम बात कर रहे हैं उससे पौधे में ढेर सारे फूल आएंगे। इस खाद को बनाने के लिए केले का छिलका और प्याज का छिलका लेना है। यहां पर चार केले के छिलके और 8 से 10 प्याज के छिलके लेकर उन्हें छोटे टुकड़ों में काटकर पानी में भिगोकर 10 दिन के लिए रखना है। फिर छान कर इस पानी को पौधे की मिट्टी में डाल देना है।
गेंदे का पौधा आप कटिंग के द्वारा भी तैयार कर सकते हैं। इसके अलावा फूलों को सुखाकर उससे भी पौधे तैयार किए जाते हैं। अगर गमले में लगा रहे हैं तो एक बड़े गमले में तीन-चार पौधे लगाए तो ज्यादा घना पौधा होगा। देखने में भी सुंदर लगेगा।