Gardening Tips: मोगरा में अंगूर के गुच्छों जैसे सफेद फूल आएंगे, 15 दिन के अंतराल में डालें ₹1 की ये चीज, परिणाम देख हैरान रह जाएंगे

On: Tuesday, July 8, 2025 3:00 PM
मोगरा के लिए ₹1 की खाद

अगर मोगरा के पौधे में फूल नहीं आ रहे हैं तो यहां एक सस्ता और सरल उपाय बताएंगे और साथ ही बताएंगे कि बारिश के मौसम में इसकी देखभाल कैसे करें।

बरसात के मौसम में मोगरा की देखभाल

बरसात के मौसम में भी मोगरा में खूब फूल लिए जा सकते हैं, जिसके लिए मोगरा को बारिश के पानी से बचाना चाहिए, जिसमें गमले में ऊपर तक मिट्टी भर सकते हैं ताकि बारिश का पानी मिट्टी के अंदर न जाए। क्योंकि इस पानी में नाइट्रोजन होता है, जो पौधे की वृद्धि में मदद करता है, तो फूल कम आते हैं।

इसके अलावा मोगरा में खाद डालने के बाद चार से पांच दिन तक पानी नहीं देना चाहिए, उसके बाद पानी देना चाहिए, जिससे फूल ज्यादा आएंगे। इससे पौधे को झटका लगता है।

मोगरा में जहां फूल आते हैं, उस शाखा को काट देना चाहिए, जिसके लिए यह देखना चाहिए कि जिस टहनी में ऊपर के तरफ दो पत्ते हैं, उसके ऊपर से काट देना चाहिए, जिससे नई शाखाएं आएंगी और फिर फूल ज्यादा आएंगे।

यह भी पढ़े- Parthenium Grass: गाजर घास सूख जाएगी, रसोई घर में रखी यह 3 चीजें छिड़क दें, गाजर घास का काल है यह मिश्रण

मोगरा के लिए ₹1 की खाद

मोगरा में सफेद फूल खिलते हैं, इसलिए उसे कैल्शियम की जरूरत होती है। कैल्शियम देंगे, तो ज्यादा फूल खिलेंगे, लेकिन मात्रा का ध्यान रखना चाहिए। यहां जिस चीज की बात हो रही है, जिसकी कीमत ₹1 है, उसे महीने में सिर्फ दो बार यानी 15 दिन के अंतराल पर डालना चाहिए। अगर फूलों की बहुत कमी है, तो इसे 10 दिन में एक बार डाला जा सकता है।

दरअसल, यहां चॉक की बात कर रहे हैं, जो एक पढ़ने वाली चॉक है, इसका पाउडर बनाकर मिट्टी में डालना चाहिए। इससे कैल्शियम की कमी पूरी होती है। जिसमें एक बार में एक चॉक का इस्तेमाल एक पौधे में करें।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: अपराजिता की बेल में फूल देखने को तरस गए हैं? तो यह ₹2 की चीज डालें और फिर फूलों की बारिश हो जाएगी

Leave a Comment