Gardening Tips: अनार का पेड़ गचागच फलों से लद जाएगा, आधा चम्मच यह काली चीज पानी में मिलाकर डालें, और फिर देखें जादू होगा जादू

अनार का पेड़ लगाया है और उसमें फल, फूल नहीं आ रहे हैं पौधे का विकास रुका हुआ है, तो चलिए एक शानदार खाद बताते हैं जिसका साल में सिर्फ एक बार आधा चम्मच इस्तेमाल करना है-

अनार का पेड़ लगाना है आसान

अनार का पेड़ घर में आसानी से लगाया जा सकता है। इसे गमले में और मिट्टी में भी लगा सकते हैं। लेकिन आपको ध्यान रखना होगा कुछ बातों का, जैसे कि इसके लिए एक खास किस्म की मिट्टी की जरूरत होती है। जिसे घर पर आसानी से बनाया जा सकता है। इसके अलावा इसे लगाने का भी एक तरीका होता है। अगर इन बातों का ध्यान रखा जाए तो अनार के पेड़ में ज्यादा फल लिए जा सकते हैं, तो चलिए इसके बारे में जानते हैं जिसमें हम खाद की जानकारी भी लेंगे।

अनार किस मिट्टी में कैसे लगाएं

अनार लगाने के लिए आपको रेतीली मिट्टी लेनी है। जिसमें आधा बालूसर मिट्टी लेनी है, और आधा उसमें खाद मिलाना है। खाद आपको पुरानी लेनी है। इसके बाद अनार लगाने के लिए गुट्टी या कलम विधि को अपनाए, तभी उसमें फल आएंगे। अनार लगाने के लिए अगर नर्सरी से पौधा लगा रहे हैं तो एक दो या ढाई फीट का पौधा लाकर लगाएं। गमले में लगा रहे हैं तो 16 से 20 इंच के बीच का गमला ले। बड़े गमले की इसकी जरूरत होती है, साथ ही आपको ध्यान रखना है पौधे को धूप वाली जगह पर लगाना चाहिए।

यह भी पढ़े- Gardening tips: रसोई से रोजाना निकलने वाला यह कचरा अपराजिता को फूलों से गचागच भर देगा, माली ने बताया 100% रिजल्ट देगी यह फ्री की खाद

अनार के लिए खाद

अनार के लिए जिस खाद की यहां पर बात की जा रही है, उसे साल में एक बार इस्तेमाल करना है। जिसके लिए आपको सबसे पहले 2 लीटर पानी लेना है, और उसमें आधा चम्मच यह काली खाद मिलानी है, इसका नाम ह्यूमिक एसिड है और इसे अच्छे से मिलाकर अनार के पेड़ की मिट्टी में डाल देना है। पहले हल्की खुदाई कर लीजिए, जब मिट्टी सूखी हो तब आपको यह खाद मिट्टी में डालना है। ह्यूमिक एसिड अनार के पेड़ के लिए फायदेमंद होता है। विकास को बेहतर बनाता है। मिट्टी में पोषक तत्व के अवशोषण को बढ़ाता है। फल लगने की प्रक्रिया में सुधार करता है, पैदावार बढ़ाता है।

यह भी पढ़े- लौकी की बेल के जड़ में 1 चीज से बनी यह मटके वाली खाद डालें, इतनी फलेगी की दुकान लगाना पड़ जाएगा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment