Gardening Tips: मरता हुआ अपराजिता का पौधा फूलों से भर जाएगा, डालिए ये फ्री की खाद, पत्तियों से ज्यादा फूल नजर आएंगे

अपराजिता के पौधे को फ्री में अच्छा विकास देना चाहते हैं, फूलों से भरना चाहते हैं तो चलिए आपको शानदार खाद की जानकारी देते हैं-

अपराजिता फूल

अपराजिता के फूल बहुत सुंदर और गुणकारी होते हैं। इसके कई वैरायटी और रंग के फूल आपको मिल जाएंगे। लेकिन जो मुख्य रूप से नीला फूल होता है, उसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जिससे इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत होता है। शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है। अपराजिता का फूल औषधि रूप से महत्व रखता है। यह घर की शोभा भी बढ़ाता है।

यह एक बेल वाला पौधा है। जिसे लगाना बहुत आसान है। अपराजिता के पौधे में ढेर सारे बीज लगते हैं, जिससे पौधा आसानी से तैयार किया जा सकता है। लेकिन पौधे में एक समय ऐसा भी आती है। जब उसकी पत्तियां सूख जाती है, पौधा मरा हुआ दिखाई देता है तो अगर ऐसा आपका भी पौधा दिखाई पड़ रहा है तो चलिए आपको इसका उपाय बताते हैं।

पहले करें यह काम

अपराजिता का पौधा सूखा हुआ दिखाई दे रहा है तो सबसे पहले तो उसकी कटाई छटाई कर दीजिए। उसके बाद खाद, फंगीसाइड, इंसेंटिसाइड दे सकते हैं। चलिए आपको अपराजिता के लिए फ्री की खाद की जानकारी देते हैं।

छिलके से बनी खाद

अपराजिता का पौधा सूख रहा है तो उसकी कटिंग कर दे, उसके बाद मिट्टी के हलकी खुदाई करके ढाई सौ एमएल प्याज के छिलके की खाद और ढाई सौ एमएल केला के छिलके की खाद लेनी है और पानी में मिलाकर मिट्टी में डालना है। चलिए आपको बताते हैं केला और प्याज के छिलके की खाद कैसे बनती हैं।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: मनी प्लांट 10X रफ्तार से बढ़ेगा, ये घरेलू फ्री की खाद डालें, पत्ते रहेंगे हमेशा हरे और चमकदार

फ्री की खाद कैसे बनाएं

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार प्याज और केला के छिलके की खाद बनाना जाने-

  • केले के छिलके से खाद बनाने के कई तरीके हैं। जिसमें एक तरीका यह भी है कि पहले छिलको को इकट्ठा करके उन्हें छोटे टुकड़ों में काट ले। उसके बाद एक बर्तन में पानी के साथ डाल कर रख देना है। उसके बाद इसे ढक कर रखना है। 2 से 3 दिन छांव वाली जगह पर इसे रखें और फिर पानी के साथ मिलाकर इसका इस्तेमाल करना है।
  • प्याज के छिलके की खाद बनाना भी बहुत आसान है, सूखे छिलके इकट्ठा कर लीजिए और उन्हें एक लीटर पानी में मिलाकर रख दीजिए। एक रात में यह खाद तैयार हो जाएगी। इसके बाद छानकर इस्तेमाल कर सकते हैं। पानी में मिलाकर ही इस्तेमाल करें। पानी का रंग बदल जाएगा तो आपको पता चल जाएगा कि यह खाद तैयार हो चुके हैं।

प्याज के छिलके के पानी का फायदा

प्याज के छिलके का पानी पौधों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। पौधे में अगर किसी तरह के बैक्टीरिया या रोगजनक संक्रमण है तो उसे रोक सकता है। पौधे की वृद्धि को बढ़ावा देता है। रोग प्रतिरोधी या रोग मुक्त बनाता है।

केले के छिलके की खाद के फायदे

केले के छिलके से बनी खाद पौधों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती है। क्योंकि इसमें पोटेशियम, फॉस्फोरस, सोडियम और कैल्सियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। जिससे जड़ों का विकास होता है, फूल-फल ज्यादा आते हैं पौधों का विकास अच्छा होता है।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: महिलाएं रोज़ाना फेंक रही हैं ये सफेद पानी, जिनमे छुपा है मनी प्लांट के लिए खजाना, पीली पत्तियां होंगी गहरी हरी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment