Gardening Tips: एरिका प्लांट में हर 15 दिन में आधा चम्मच डाले ये खाद, 12 महीने हरा-भरा-घना रहेगा पौधा

Gardening Tips: एरिका प्लांट में हर 15 दिन में आधा चम्मच डाले ये खाद, 12 महीने हरा-भरा-घना रहेगा पौधा।

एरिका प्लांट में इन बातों का रखे ध्यान

एरिका प्लांट के लिए बेहतरीन खाद की हम जानकारी तो देने जा रहे हैं। लेकिन उससे पहले आपको बता दे की एरिका प्लांट में कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है। तभी पौधे में खाद भी काम करेगी। अगर ऐसा नहीं किया तो पौधे की पत्तियां पीली पड़ सकती है, पौधा सूख सकता है।

  • जिसमें सबसे पहले तो आपको यह ध्यान रखना है कि पौधे को सीधी तेज धूप में ना रखें। सर्दियों में आप उसे धूप दिखा सकते हैं। लेकिन गर्मियों की तेज रूप से बचाना है। नहीं तो पत्तियां तुरंत ही पीली पड़ जाती है और जल जाती है।
  • इसके अलावा पानी का भी ध्यान रखना है। मिट्टी सूखने पर पानी दे।
  • एरिका प्लांट को ह्यूमिडिटी पसंद होती है। उसे जब पानी दे तो पूरा पौधा नहलाकर पानी दे, पत्तियों में पानी डालकर।
  • एरिका प्लांट को बड़े गमले में लगाइए। इसे एसिडिक मिट्टी पसंद होती है जिसका पीच 6 या 6.5 हो।

यह भी पढ़े-Gardening Tips: ठंडी-गर्मी हो या बरसात नहीं सूखेगी तुलसी, हरा-भरा-घना रहेगा पौधा, बस इन बातों को बाँध लें गांठ, जानें तुलसी के लिए खाद

एरिका प्लांट के लिए खाद

  • एरिका प्लांट के पास खाद के कई विकल्प है। घर पर भी खाद बनाकर दे सकते हैं, बाजार से खाद खरीद कर दे सकते हैं। लेकिन जब आप पौधा लगाते हैं उस समय भी आपको एक चीज का ध्यान रखना है कि गोबर की सड़ी हुई खाद जरूर मिलाये। इसको अच्छे खासे नाइट्रोजन की जरूरत होती है।
  • इसके अलावा आधा चम्मच जिस खाद की हम बात कर रहे हैं वह है सीवीड लिक्विड फर्टिलाइजर है। इसे आपको आधा चम्मच 1 लीटर पानी में मिलाकर पौधे में देना है।
  • अगर आप चाहे तो एरिका प्लांट में इस्तेमाल की हुई चाय पत्ती भी डाल सकते हैं। लेकिन इससे पहले इसे धो लें इसका शक्कर निकाल दे, सुखाकर फिर डालें।

यह भी पढ़े-25 दिन में तैयार होने वाली फसल लगाकर एक एकड़ से कमाएं 1 लाख, मंडी में हो जाती है धड़ाधड़ बिक्री

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद