Gardening Tips: बचाना है खाद और कीटनाशक का पैसा ? तो जानिये प्याज के छिलके से खाद और कीटनाशक कैसे बनायें

Gardening Tips: बचाना है खाद और कीटनाशक का पैसा ? तो जानिये प्याज के छिलके से खाद और कीटनाशक कैसे बनायें। जिससे पेड़-पौधों की हो अच्छी ग्रोथ वह बिना किसी खर्चे के।

बचाना है खाद और कीटनाशक का पैसा ?

आजकल लोगों को गार्डनिंग का शौक बहुत ज्यादा होता जा रहा है। ऐसे में उनका खर्चा भी बढ़ता जा रहा है। पेड़ पौधे तो वह महंगे-महंगे खरीद कर लेकर ही आते हैं लेकिन उनकी अच्छी ग्रोथ के लिए वह महंगी-महंगी खाद और कीटनाशक का भी इस्तेमाल करते हैं।

लेकिन अगर आप चाहे तो घर में रखी चीजों से ही खाद और कीटनाशक बना सकते हैं। जिसके लिए हम हमेशा नए-नए उपाय लेकर आते रहते हैं। जिनसे आप फ्री की खाद और कीटनाशक भी बना सकते हैं। इसी कड़ी में आज हम प्याज के छिलकों के बारे में जानेंगे।

जी हां आपको बता दे की प्याज के छिलकों से खाद बनाई जा सकती है। साथ ही साथ आप इससे पौधों के लिए कीटनाशक भी बना सकते हैं। तो चलिए यहां पर हम प्याज के छिलकों से खाद बनाने के दो तरीके जानेंगे और कीटनाशक बनाने का भी एक तरीका जानेंगे। लेकिन उससे पहले बता दे की प्याज के छिलके से बनी खाद पौधों के पौधों के लिए पोषण से भरी होती है तो चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका।

Gardening Tips: बचाना है खाद और कीटनाशक का पैसा ? तो जानिये प्याज के छिलके से खाद और कीटनाशक कैसे बनायें

यह भी पढ़े- गमलें ऐसे उगाये जीरे का पौधा, घर में ही मिल जाएगा काम भर का जीरा, बाजार से खराब क्वॉलिटी का जीरा लेने की नहीं होगी जरूरत

प्याज के छिलके से खाद कैसे बनती है

नीचे लिखे दो बिंदुओं के अनुसार जानिए प्याज के छिलके से खाद बनाने का तरीका।

  • प्याज के छिलके से खाद बनाने के लिए एक तरीका तो यह है कि आप प्याज के छिलकों को इकट्ठा करके उन्हें एक गमले में भर दीजिए और उसके ऊपर से मिट्टी डाल दीजिए। तकरीबन 30 दिन में आपकी खाद तैयार हो जाएगी। जिसे आप पौधों की मिट्टी में गुड़ाई करके मिला सकते हैं।
  • इसके अलावा दूसरा तरीका यह है कि आप प्याज के छिलकों को गुड़ मिले हुए पानी या फिर सादे पानी में ही डुबोकर निकाले और फिर एक बर्तन में रख दें। करीब 40 से 45 दिनों बाद आप उसे निकाल कर देख सकते हैं। अगर वह गीला है तो उसे धूप में सुखा सकते हैं। लेकिन अगर वह खाद सुखी है तो आप डायरेक्ट पौधों के मिट्टी में मिलाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह बड़े आसानी से आपके प्याज के छिलके की खाद तैयार हो जाती है। चलिए जानते हैं इससे कीटनाशक बनाने का तरीका।

प्याज के छिलके से कीटनाशक कैसे बनाये

प्याज के छिलकों से आप कीटनाशक भी बना सकते हैं। जिसके लिए आपको एक बर्तन में प्याज के छिलके लेने हैं, और उसमें 1 लीटर पानी डालना है। फिर तीन दिन बाद आपको पानी से छिलको को छान लेना है, और एक स्प्रे बोतल लेकर उसमें इसे भर कर रख लेना है, और फिर आप पत्तियों में इस स्प्रे कर सकते हैं।

यह एक तरह से कीटनाशक का काम करेगा। जिससे कीड़े-मकोड़े की समस्या दूर हो जाएगी। यह कीटनाशक बिल्कुल केमिकल फ्री रहेगा। जिससे आपके पेड़ पौधों को कोई नुकसान नहीं होगा। साथ ही एक मुफ्त का भी उपाय है। क्योकि छिलके तो वैसे भी आप फेंकने वाले थे।

यह भी पढ़े- मुफ्त की खाद से पौधा बनेगा रॉकेट, बिना किसी खर्चे के आपकी बगिया हर मौसम फूल, फल और सब्जी से भरी रहेगी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद