Gardening tips: घर में जरूर लगाएं ये 3 पौधे, बरकत में होगी बेशुमार वृद्धि इंटीरियर को भी देंगे बेहद खूबसूरत लुक, जाने नाम

गर्मियों के मौसम में घर को महकाने और तरोताजा रखने लिए ये पौधे जरूर लगाने चाहिए। तो चलिए विस्तार से जानते है कौन से पौधे है।

घर में जरूर लगाएं ये 3 पौधे

घर के इंटीरियर को बेहतरीन लुक देने के लिए खूबसूरत पौधों को लगाना बहुत एक बेहद जरुरी काम होता है पौधे न केवल घर को सुन्दर लुक देते है बल्कि घर की प्रदूषित हवा को एकदम शुद्ध करते है और हमारी सेहत का भी ख्याल रखते है। आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बता रहे है जिनको घर में जरूर ही लगाना चाहिए। ये पौधे घर के लिए बहुत शुभ माने जाते है इन्हे ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है तो चलिए जानते है कौन से पौधे लगाने है।

जेड प्लांट

घर के अंदर जेड प्लांट को आसानी से लगाया जा सकता है ये एक बहुत शुभ और छोटी पत्तियों वाला खूबसूरत पौधा है इस पौधे को वास्तु के अनुसार घर में लगाना बहुत शुभ माना जाता है इस पौधे में कुबेर देवता और माता लक्ष्मी का वास होता है। जेड प्लांट को घर में दक्षिण-पूर्व दिशा में हल्की धूप वाली जगह पर लगाना चाहिए। ये पौधा घर में समृद्धि, धन और सकारात्मक ऊर्जा लाता है। इस पौधे से घर की हवा भी शुद्ध होती है ये आपको किसी भी पौधों की नर्सरी में आसानी से मिल जायेगा।

यह भी पढ़े Gardening tips: तुलसी के पौधे में 1 चम्मच डालें ये 3 FREE की स्पेशल चीज, गर्मियों में नई पत्तियों से घना हो जाएगा पौधा, जाने नाम

एशियाई लिली का पौधा

घर में एशियाई लिली का पौधा जरूर लगाना चाहिए एशियाई लिली एक खूबसूरत और आकर्षित फूल का पौधा है। एशियाई लिली के फूल लाल, गुलाबी,पीले, सफ़ेद और नारंगी रंग के होते है इसके पौधे को घर में लगाने से इसके फूल घर की खूबसूरती में चार चांद लगा देते है। एशियाई लिली के फूल गर्मियों की शुरुआत में खिलते है और 2 से 5 फीट लंबे होते है। इस पौधे को आप नर्सरी से लाकर घर में लगा सकते है।

अपराजिता का पौधा

घर में अपराजिता का पौधा भी जरूर लगाना चाहिए अपराजिता एक सूंदर सफेद और नीले रंग के फूल वाली बेल है अपराजिता के फूल सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते है इसके नीले फूल की ब्लू टी बनाकर पीनी चाहिए। वास्तु के अनुसार अपराजिता के पौधे को बेहद शुभ माना जाता है इसके फूल भगवान शिव को बहुत प्रिय है। अपराजिता के पौधे को घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। अपराजिता के पौधे को बीज के माध्यम से आसानी से उगाया जा सकता है।

यह भी पढ़े Gardening tips: मोगरे के पौधे में एक कप डालें ये FREE का घोल, छोटा सा पौधा अनगिनत फूलों से भर जाएगा रॉकेट की स्पीड से बढ़ेगी पौधे की ग्रोथ

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद