Gardening Tips: ढेर सारे हरे-भरे मटरों से झूल जायेगा मटर का पौधा, बस एक बार कर लीजिये दादी मां के इस नुस्खे का इस्तेमाल, पड़ोसियों को भी बांटने पड़ जाएंगे झोला भर-भरके मटर

Gardening Tips: ढेर सारे हरे-भरे मटरों से झूल जायेगा मटर का पौधा, बस एक बार कर लीजिये दादी मां के इस नुस्खे का इस्तेमाल, पड़ोसियों को भी बांटने पड़ जाएंगे झोला भर-भरके मटर

Gardening Tips

दोस्तों यदि आप ही मटर खाने के शौकीन है और बाजार से महंगी महंगी मटरों को घर पर खरीद कर नहीं ला पा रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसी खास तरीके के बारे में बताएंगे जिससे आप अपने घर के गमले में ही ढेर सारे मटर प्राप्त कर सकते हैं। मटर के पौधे को लगाने में और इसकी बागवानी करने में हमें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कई बार हमारी पौधों में केमिकल वाली फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करने से और तरह-तरह के उर्वरक और कीटनाशकों का इस्तेमाल करने से हमारी पौधों को बहुत ही ज्यादा नुकसान पहुंच जाता है जिससे हम इन्हें उखाड़ कर फेंक देते हैं, लेकिन ऐसा करना बहुत ही ज्यादा गलत होता है।

आपको अपने मटर की पौधे में ज्यादा केमिकल वाली फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए क्योंकि इनसे आपका पौधों की ग्रोथ जड़ से रुक जाती है और इसमें पैदावार भी नहीं हो पता है और आपके पौधे विकसित नहीं हो पाते हैं। आज लेकिन हम आपको एक ऐसे खरीद हूं। उसके बारे में बताने जा रहे हैं जिससे यदि आप इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपके मटर के पौधे में बहुत ही अच्छी ग्रोथ आपको देखने मिलेगी और आपको बहुत ही अच्छे रिजल्ट्स भी मिलेंगे। आईये अब विस्तार से जानते हैं कि आपको किस चीज का इस्तेमाल अपने मटर के पौधे में करना चाहिए जिससे आप ढेर सारे मटरों को प्राप्त कर पाए।

Gardening Tips

यह भी पढ़ें Gardening Tips: मिट्टी नहीं इस खास चीज में लगाए बादाम का पौधा, ढेरों फायदों के साथ-साथ मिलेंगे झोला-भर भरकर बादाम, नहीं लेनी पड़ेगी मार्केट से महंगे बादाम खरीदने की टेंशन

अपनाएं दादी मां का ये शानदार नुस्खा

दोस्तों हम जिस चीज के बारे में बात कर रहे हैं, वह चीज नीम की खली है। यदि आप नीम की खली को अपने पौधे में इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपको बहुत ही अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा नीम की खली फलों और सब्जियों की ग्रोथ करने में काफी अच्छी मानी जाती है। यदि आदमी की खली के साथ सरसों की खली कभी इस्तेमाल अपने पौधे में करते हैं तो इसे भी आपको बहुत ही अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे और आपको कभी भी पौधे में किसी प्रकार की समस्या नहीं आएगी दोस्तों इसके लिए आपको 20% कोकोपीट 20% नीम की खली और 20% सरसों की खली और आपके साथ ही इसमें कई ज्यादा अच्छी क्वालिटी की 20% गोबर की खाद थी मिलानी होगी जो कि आपका पौधों को रोगमुक्त बनाएगी।

यदि आप इसमें गोबर की खाद मिलाते हैं तो यह काफी नेचुरल तरीका होता है जो आपके पौधों की नेचुरल तरीके से ग्रोथ करने में सहायक होता है। यदि आप इसका इस्तेमाल कर लेते हैं तो आपको जीवन भर अपने पौधे में किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है और आपके पौधे में काफी अच्छा पैदावार भी होना शुरू हो जाता है और यदि आपने पिछली बार किसी फर्टिलाइजर या केमिकल या की कीटनाशक का इस्तेमाल अपने पौधे में किया है तो इससे उनका भी असर आपके पौधे में खत्म हो जाएगा और आपका पौधा नेचुरल तरीके से ग्रोथ करना शुरू कर देगा और आपको ताजी-ताजीहरी हरी मटर की सब्जी का आनंद लेने को मिलेगा

यह भी पढ़ें Gardening Tips: अमरुद के पौधे में हो जाएगी फलों की बरसात, बस 1 बार कर लीजिये इस सफेद चीज का इस्तेमाल, कम खर्च में मिलेगी बेहतरीन पैदावार

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद

Leave a Comment